---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गौ हत्या पर मचा बवाल, महंतों और ग्रामीणों का प्रदर्शन, पुलिस को मिला 2 दिन का अल्टीमेटम

यूपी के मुरादाबाद में गौहत्या कांड ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। गांव किशनपुर गांवड़ी से गोवंश मांस मिलने से हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश है। इस मामले को लेकर ग्रामीण और महंतों ने जमकर प्रदर्शन किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Sep 7, 2025 17:05

यूपी के मुरादाबाद ठाकुर द्वारा कोतवाली क्षेत्र में गौहत्या कांड ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। गांव किशनपुर गांवड़ी से बीती 25 जुलाई को गोवंश मांस मिलने की घटना ने हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश है। इस मामले को लेकर ग्रामीण और महंतों पुलिस थाने पहुंचे। इस मामले को लेकर सैकड़ों ग्रामीण और महंत भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह और महंत बाबा बच्चा के नेतृत्व में ठाकुरद्वारा कोतवाली पहुंचे हैं।

पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर फरार आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की है। इसके अलावा दो दिन के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भारत सरकार की टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य जरीफ मलिक, मोहम्मद उमर, मोहम्मद सगीर, शकील और शमसुद्दीन अभी भी फरार हैं। ग्रामीणों और महंतों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों का बचाव कर रही है।

---विज्ञापन---

CM योगी से करेंगे मुलाकात

महंत बाबा बच्चा ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए तो सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। अगर किसी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। बीजेपी नेता अजय प्रताप सिंह ने भी कहा है कि गौहत्या को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन महंतों के अल्टीमेटम के बाद मामला ज्यादा गंभीर बन रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- माफ कर दो, गलती हो गई…दुपट्टा खींचने वाले आरोपी से पुलिस ने ऐसे मंगवाई महिलाओं से माफी

First published on: Sep 07, 2025 04:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.