सरफराज सैफी, मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश का मेरठ ड्रम कांड ने पूरे देशभर में खौफ का माहौल पैदा कर दिया। इसका ताजा उदाहरण मुरादाबाद जिले से सामने आया है। यहां महिला ने लड़ाई के दौरान अपने पति को मारकर ड्रम में पैक करने की धमकी दी है। जिससे डरकर महिला का पति थाने पहुंच गया। युवक ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पत्नी का किसी और संप्रदाय के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जब उसने रोका तो पत्नी ने उसे मारकर नीले ड्रम में पैक कराने की धमकी दी है।
‘वो नीले ड्रम में पैक कर देगी’
यह मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर का है। यहां नगर में रहने वाले नदीम अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर मझोला थाने में फरियाद लेकर पहुंचा। पुलिस को नदीम ने बताया कि उसे उसकी पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा है। इसके साथ ही उसने पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में नदीम ने बताया कि उसकी पत्नी का करन नाम के लड़के से अफेयर चल रहा है। उसकी पत्नी कई बार उससे कह चुकी है कि अगर उसने टोकाटाकी की तो मेरठ की मुस्कान की तरह उसे मरवाकर नीले ड्रम में पैक कर देगी।
कौन है पत्नी का आशिक?
नदीम का कहना है कि उसकी शादी 18 साल पहले सुमायला के साथ हुई थी। इस शादी से उसे 4 बेटियां हैं। नदीम ने कहा कि पिछले कुछ वक्त से उसकी पत्नी का अफेयर पड़ोस में रहने वाले करन के साथ चल रहा है। जैसे ही इसका खुलासा हुआ, नदीम की पत्नी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। नदीम का आरोप है कि पत्नी ने धमकी दी है कि अगर उसने ज्यादा परेशान किया तो वह मेरठ की मुस्कान की तरह प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर देगी और नीले ड्रम में पैक कर देगी।
यह भी पढ़ें: ‘पत्नी सिगरेट-शराब पीती है, मुस्लिम प्रेमी संग रहती है गायब’ बुलंदशहर में पीड़ित पति ने लगाई गुहार
क्यों इतना डरा हुआ है पति?
नदीम ने अपनी शिकायत में साफ-साफ कहा कि उसकी पत्नी उसे जान से मरवा देगी। उसे अपनी पत्नी से जान का खतरा है। मोहल्ले के लोग भी नदीम को उसकी पत्नी के हाथ का खाना खाने से मना करते हैं। उनका कहना है कि वह खाने में जहर मिला देगी। युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले ही 30 अप्रैल को पत्नी का प्रेमी ऑटो चालक अपने तीन-चार साथियों के साथ घर में घुस आया और उसने मारपीट करके उसकी टांग तोड़ दी। इसके बाद उसकी पत्नी को साथ ले गया। कई बार नदीम अपनी पत्नी को करन के साथ रंगे हाथ पकड़ चुका है।