उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। चौमुखा पुल के पास लगे बाजार में जैसे ही निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाना शुरू किया, दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद रुचि वीरा ने ईद तक बाजार लगवाने की अनुमति उनको दिलवाई थी। निगम की टीम इसके बाद भी कार्रवाई कर रही है। हंगामे के दौरान एक दुकानदार बेहोश हो गया, जिसको अस्पताल ले जाया गया। कोतवाली सदर इलाके के टाउन हॉल क्षेत्र में कई देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। हालांकि निगम अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी थी।
जमकर हुई नारेबाजी
पुलिस की मौजूदगी में दुकानदारों ने कई देर तक नारेबाजी की। निगम अधिकारियों ने बताया कि कई दिन से सड़क किनारे पर अवैध फड़ लगाने वालों को हटाने की चेतावनी दी जा रही थी। इसके बाद भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे और सड़क किनारे अवैध फड़ लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, फड़ व्यापारियों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
आज यातायात पुलिस और थाना पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चला कर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले विभिन्न फलों के ठेलों तथा ई- रिक्शा /ऑटो आदि को हटाया गया औरसाथ ही साथ यातायात नियमों के बारे में बताकर जागरुक किया गया । pic.twitter.com/OmGV3V1OEt
— Moradabad TrafficPol (@uptpmoradabad) March 25, 2025
---विज्ञापन---
पहले भी हो चुका हंगामा
इस इलाके में पहले भी कार्रवाई करने पर हंगामा हो चुका है। कई बार व्यापारियों को चेतावनी दी गई है, लेकिन कुछ दिन तक तो सब सही रहता है, बाद में फिर अतिक्रमण कर लिया जाता है। टीम ने कार्रवाई के दौरान दुकानदारों का सामान जब्त किया है। इसके अलावा उन्हें दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि अवैध कब्जों के खिलाफ आगे भी नगर निगम का अभियान जारी रहेगा। उनका उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना और यातायात व्यवस्था को सुचारू करना है।
यह भी पढ़ें:हर्षिता ब्रेला केस में सुनवाई 26 मार्च तक टली, दिल्ली की बेटी की लंदन में हुई थी हत्या; जानें मामला
यह भी पढ़ें:‘माफी लायक भी नहीं…’, राणा सांगा के खिलाफ बयानबाजी करने पर भड़के भजनलाल शर्मा; सपा को दी ये सलाह