उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है। इस अभियान के तहत मुरादाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सऊदी अरब से लौट रहे रामपुर के टांडा बादली से कार चालक समेत 6 लोगों को पुलिस ने अपहरण कर लिया। मुरादाबाद जनपद की मुंडा पांडे पुलिस की किडनैपर्स से मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो किडनैपर गोली लगने से घायल हुए हैं। बता दें कि बदमाशों के पास से एक बोलेरो गाड़ी और एक शिफ्ट गाड़ी बरामद हुई है। दो फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है और जल्दी फरार बदमाशों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
बता दें कि घायल बदमाशों में से एक बदमाश मुरादाबाद जनपद का रहने वाला है तो वहीं दूसरा बदमाश काशीपुर का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश भागने में सफल हुए हैं। मुंडा पांडे पुलिस को सूचना मिली थी कि सऊदी अरब से आये 5 लोग दिल्ली से अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर टांडा जा रहे थे। उसी दौरान बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर में सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके किडनैप कर लिया है।
मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
बदमाश गाड़ी को किडनैप करके मुंडा पांडे थाना इलाके के रोंढा झोंढ के जंगलों में ले गए हैं। मिली सूचना के अनुसार, मुरादाबाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश तौफीक और राजा गोली लगने से घायल हुए हैं। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।
पुलिस ने क्या बताया?
बता दें कि घायल बदमाशों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पूरी घटना को लेकर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना था कि जो लोग किडनैप किए गए थे, वह सऊदी अरब से आ रहे थे। बदमाशों को यह शक था कि सऊदी अरब से आने वाले लोगों पर गोल्ड है। इसी के चलते ही बदमाशों ने ये अपहरण की घटना को अंजाम दिया।
फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम कर रही काम
बदमाशों के पास से एक बोलेरो गाड़ी और एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद हुई है। घायल बदमाश तौफीक मुरादाबाद जिले के रामपुर दोराहे का रहने वाला है, तो वहीं दूसरा बदमाश राजा काशीपुर का रहने वाला है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है।