---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

CRPF जवान को पीट कर बुरे फंसे कांवड़िए, बेटे के तहरीर पर शुरू हुई कार्रवाई

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ यात्रा के दौरान उत्पात देखने को मिला, जब कुछ कांवड़ियों ने मामूली विवाद के बाद एक CRPF जवान की पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अभय तिवारी, अभिषेक साहू, सत्यम और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति पर SC/ST एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना 19 जुलाई को टिकट खिड़की के पास हुई थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jul 20, 2025 22:36
Mirzapur News
मिर्जापुर में CRPF जवान के साथ मारपीट

मिर्जापुर में कांवड़ियों का उत्पात देखने को मिला। कांवड़ियों के एक ग्रुप ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक CRPF के जवान को पीट दिया। यह मारपीट मामूली से विवाद के बाद हुई थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद कांवड़ियों के व्यवहार पर सवाल उठने लगे। लेकिन अब ये कांवड़िए बुरे फंसते दिखाई दे रहे हैं।

सामने आए वीडियो में देखा गया था कि कांवड़ियों ने CRPF जवान को जमीन पर लिटाकर थप्पड़ और लातों से पिटाई की थी। हालांकि, इस मारपीट का वीडियो जब वायरल हुआ, तब तक CRPF जवान ट्रेन पकड़कर मणिपुर के लिए रवाना हो चुका था। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया और अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

---विज्ञापन---

कब हुई घटना? दर्ज हुआ मुकदमा

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 19 जुलाई को सुबह 10:00 बजे मिर्जापुर रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की के पास हुई। टिकट लेने के दौरान हुई धक्का-मुक्की और कहासुनी के बाद CRPF कर्मी गौतम, पुत्र दीनानाथ, निवासी कोतवाली देहात, मिर्जापुर के साथ कांवड़ियों ने गाली-गलौज की और फिर मारपीट की। CRPF कर्मी के पुत्र प्रिंस गौतम ने 20 जुलाई को लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर थाना GRP मिर्जापुर में मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपियों के खिलाफ अपराध संख्या- 93/25, धारा 115(2), 352, 191(2) BNS तथा 3(2)A SC/ST Act के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोपियों के नाम अभय तिवारी, अभिषेक साहू, सत्यम और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति बताए गए हैं। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे प्रयागराज द्वारा की जा रही है।

---विज्ञापन---

यह देखें वीडियो


इसके साथ ही RPF पोस्ट मिर्जापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 411/25, 412/25, 413/25, धारा 145, 147 RPF ACT के अंतर्गत अभय तिवारी, अभिषेक साहू, सत्यम के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें : KFC का चिकन लेकर इस्कॉन के रेस्टोरेंट में घुसा शख्स, किया हंगामा, लंदन का वीडियो वायरल

कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के हुड़दंग पर जमकर राजनीति हो रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कहा है कि कुछ कांवड़िए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोग सीसीटीवी में कैद हो रहे हैं। कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद ऐसे लोगों की फोटो के पोस्टर लगवाए जाएंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

First published on: Jul 20, 2025 10:36 PM

संबंधित खबरें