---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

स्कूल में 15 घंटे क्यों रुके यूपी सरकार के मंत्री? 1000 छात्रों को किया सम्मानित

मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा इंस्पेक्शन की खबरें आपने कई बार सुनी होंगी, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने स्कूल की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए 15 घंटे तक वहीं रुककर एक मिसाल पेश की। वे छात्रों के साथ रहे, उनके साथ खाना खाया, उनकी बातें सुनीं, उनके भविष्य को लेकर चर्चा की, […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 7, 2025 14:46
UP Minister
यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण

मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा इंस्पेक्शन की खबरें आपने कई बार सुनी होंगी, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने स्कूल की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए 15 घंटे तक वहीं रुककर एक मिसाल पेश की। वे छात्रों के साथ रहे, उनके साथ खाना खाया, उनकी बातें सुनीं, उनके भविष्य को लेकर चर्चा की, कॉपियां चेक कीं और उन्हें सलाह दी। इसके बाद ही वे स्कूल से रवाना हुए।

मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है। यहां यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण पहले ABVP द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने एक हजार से अधिक छात्रों को सम्मानित किया। मंत्री असीम अरुण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान बस्ती जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला समेत ABVP के तमाम लोग उपस्थित थे।

---विज्ञापन---

1000 बच्चों को किया सम्मानित

इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण सर्वोदय विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए शाम 5 बजे भानपुर स्थित सर्वोदय विद्यालय पहुंचे और सुबह 9 बजे तक वहीं रुके। इस दौरान वे बच्चों के साथ समय बिताते रहे, उनके साथ खाना खाया और हॉस्टल में ही पूरी रात रहे।

---विज्ञापन---

सुबह उन्होंने बच्चों के साथ व्यायाम भी किया। छात्रों की कॉपियां चेक कीं, पढ़ाई के बारे में पूछताछ की और उनके भविष्य को लेकर देर तक चर्चा की। मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि स्थिति का जायज़ा लेने के बाद यह समझ आया कि बच्चों की पढ़ाई ठीक से हो रही है।

वहीं, एक मंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। वे सहज भाव से मंत्री से बातचीत करते रहे। बच्चों ने बताया कि स्कूल में अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं, कपड़े और खाना भी ठीक से उपलब्ध कराया जा रहा है।

First published on: Aug 07, 2025 02:46 PM

संबंधित खबरें