Meerut Saurabh Case: सौरभ राजपूत हत्या के मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में बंद हैं। दोनों की लाइफ में 1 अप्रैल 2025 से बड़ा बदलाव आया है, वो जेल में अब नया काम करते नजर आएंगे। उन्होंने 3 मार्च को लंदन से लौटे सौरभ की बेरहमी से हत्या की और फिर उसके शरीर के टुकड़े कर नीले ड्रम में डाल दिया, इसके बाद उसे सीमेंट से जमा दिया। आइए जान लेते हैं कि दोनों अब मेरठ जेल में क्या करने वाले हैं जिससे उनकी लाइफ में टर्निंग प्वाइंट आएगा?
सौरभ की दोनों इच्छा हुई पूरी
जेल में जाने के बाद सौरभ और मुस्कान दोनों की हालत खराब थी, क्योंकि वो नशे के आदी थे। वहां उन्हें नशा नहीं मिल रहा था तो उनके लिए बहुत मुश्किल हो रही थी। वहीं सौरभ को दो डिमांड जेल में पूरी की गई जिसमें से एक थी उसके बाल कटवाना और दूसरी थी सरकारी वकील की डिमांड जो पूरी हो गई है।
यह भी पढ़ें: मुस्कान और साहिल की वकील रेखा जैन कौन? क्या वो उन्हें सजा से बचा पाएंगी या नहीं
सौरभ और मुस्कान को मिला जेल में नया काम
जेल में बंद सौरभ और मुस्कान को पहले जेल में कोई काम नहीं मिल रहा था क्योंकि वो नशे के इतने आदी थे कि काम करने की हालत में ही नहीं थे। अब जेल में इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार आया है और उन्हें आज से यानी एक अप्रैल से जेल में काम भी मिल गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मुस्कान जेल में सिलाई-कढ़ाई का काम करेगी और सौरभ खेती-बाड़ी का काम करेगा।
परिवार वालों ने भी छोड़ा
मुस्कान और साहिल दोनों मेरठ जेल में बंद हैं। सौरभ का बेरहमी से मर्डर करने वाले साहिल और मुस्कान को उनके परिवार वालों ने भी छोड़ दिया है। हालांकि साहिल से मिलने तो उसकी नानी गई भी थी, लेकिन मुस्कान से अब तक कोई भी मिलने नहीं आया है। मुस्कान की तो एक बेटी भी है जिसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों के लिए एक अच्छी बात ये है कि उन्हें एक सरकारी वकील मिल गया है।
यह भी पढ़ें: जेल में मुस्कान ‘राम’ के सामने राे-रोकर बेहाल, साहिल से भी बना ली दूरियां