Meerut Snake Bite Case: मेरठ में पहले मुस्कान रस्तोगी-सौरभ राजपूत और साहिल शुक्ला वाला मामला भूलना मुश्किल है। इसी बीच मेरठ में एक और ‘मुस्कान’ मिल गई है, जिसने प्रेमी ‘साहिल’ के साथ मिलकर अपने पति को मार दिया। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत सांप के काटने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और ही निकला जिसने सभी के होश उड़ा दिए। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला और कैसे पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला…
प्रेमी के लिए पति को मारा
यह मामला मेरठ के बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव की है। एक महिला जिसका नाम रविता है ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मार दिया। हालांकि उसने पहले बताया था कि उसके पति की मौत सांप से काटने से हुई है। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत गला दबाने से हुई है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति को मार डाला।
यह भी पढ़ें: ‘सास-दामाद’ के बाद अब भांजा विवाहिता संग फरार, मेरठ के मामा ने दर्ज कराई FIR
शव के नीचे दबा मिला था सांप
यह घटना दो दिन पहले की है जब अमित नाम का व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर मरा मिला। उसका शव चारपाई पर पड़ा था और उसके नीचे सांप दबा मिला था। अमित के परिवार वालों और गांव वालों को लगा कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया और पोस्टमार्टम किया गया।
पोस्टमार्टम में खुली पोल
पत्नी ने तो पूरी प्लानिंग बना ली थी कि वो अपने पति को इस तरह से मारे की सभी को लगे कि उसे सांप ने काटा है। उसने पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति अमित को मारा और फिर चारपाई के नीचे छिपाए गए सांप से उसे कटवाया और उसे उसी के नीचे दबा मार डाला। इसकी पोल नहीं खुलती अगर शव का पोस्टमार्टम नहीं होता।
पत्नी ने क्यों की पति की हत्या
दरअसल अमित की हत्या की वजह उसका उसके प्रेमी संग अवैध संबंध था। उसके पति को इस बारे में पता लग गया था ऐसे में उसका मुंह बंद करने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर उसे मार डाला। अमित के शव पर सांप के काटे के निशान भी पाए गए हैं। मेरठ में लगातार बढ़ते क्राइम को देख कहीं न कहीं टेंशन बढ़ गई है। आजकर इतने ज्यादा एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें आ रही हैं कि पति-पत्नी के रिश्तों पर से ही विश्वास उठ रहा है। प्रेमी के लिए पत्नियां अपने पति को इतनी बेदर्दी से मार रही हैं कि अब तो पुरुषों को पत्नियों से डर लगने लगा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी कई मीम्स वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘तू उसके साथ भाग जा’…, अनिता को किसने भागने पर किया मजबूर? ‘सास’ का कबूलनामा