---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘अमर’ इश्क ने छीना 3 बच्चों का बाप, कैमरे पर पत्नी बोली-क्यों किया पाप?

मेरठ में रविता नाम की महिला ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित की गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या को छिपाने के लिए उसके शव के नीचे सांप छोड़ दिया। 8 साल की शादी, 3 बच्चे और फिर ऐसा खौफनाक अंत... जानिए पूरा मामला।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 18, 2025 08:05
Meerut Snake Bite Case
Meerut Snake Bite Case

Meerut Snake Bite Case: मेरठ में पहले मुस्कान और सौरभ के केस ने सनसनी मचाई हुई थी। अब रविता और अमित का मामला आ गया है जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। दरअसल एक महिला ने अपने प्रेमी अमरदीप संग मिलकर अपने पति की पहले गला दबाकर हत्या की और फिर इल्जाम से बचने के लिए उसके नीचे सांप छोड़ दिया। अमित कश्यप को सांप ने 10 बार डसा, लेकिन सांप को क्या पता था कि जिसे वो डंक मार रहा है और अपने आपको बचाने की कोशिश कर रहा है वो तो मर चुका है। अब महिला ने अपने जुर्म कबूल कर लिया है और ये भी बता दिया है कि उसने अपने पति को क्यों मारा? उसने इसके पीछे अमित को ही जिम्मेदार ठहराया है।

रविता ने कबूला जुर्म

रविता और उसका प्रेमी अमरदीप अब पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया की वो मेरे साथ लड़ाई करता था और मारता पीटता था। मेरे साथ गंदे काम करता था और बहुत गंदा बोलता था। वो कहता था कि तेरे से मैं धंधा करवाउंगा। उसने इस बात को कबूल लिया है कि उसी ने अपने पति को प्रेमी संग मिलकर मारा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जब मंच पर दिल खोलकर नाची ‘पुलिस वाली’, जयपुर से वायरल हुआ महिला SHO का वीडियो

क्यों की हत्या

रविता ने बताया कि अमरदीप से भी उसी के पति ने उसे मिलवाया था। वो चाहता था कि मैं उसके साथ गंदा काम करूं। इसके बाद उसने कहा कि अमरदीप को मारने में मेरा साथ दे। महिला ने बताया कि अमित चाहता था कि मैं उसके साथ मिलकर अमरदीप की हत्या कर दूं, तो हमने उसे ही मार दिया।

रविता और अमरदीप ने कैसे मारा अमित को

रविता से पूछा गया कि अमित को कैसे मारा तो वो बोली जैसे वो इसे मारना चाहता था वैसे ही हमने उसे मार दिया गला दबाकर। रविता ने बताया कि उसने उसके हाथ पकड़े और मुंह दबाया और अमर ने गला दबा दिया। इसके बाद उसके बिस्तर के नीचे सांप छोड़ दिया। उससे पूछा गया कि सांप कहां से लाए थे और कितने पैसे का लाए थे तो वो बोली कि ये तो अमरदीप को ही पता होगा क्योंकि वो ही सांप लाया था।

3 बच्चों की मां है रविता

हैरान करने वाली बात ये है कि रविता और अमित की शादी को 8 साल हो गए हैं। उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन अमर के प्यार में वो इतनी दीवानी हो गई कि उसे किसी की परवाह ही नहीं रही। उसने अपने हाथों से अपना सुहाग उजाड़ दिया। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब, रो पड़े भक्त, पदयात्रा रुकने से नहीं हुए दर्शन

First published on: Apr 18, 2025 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें