Meerut Snake Bite Case: मेरठ में पहले मुस्कान और सौरभ के केस ने सनसनी मचाई हुई थी। अब रविता और अमित का मामला आ गया है जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। दरअसल एक महिला ने अपने प्रेमी अमरदीप संग मिलकर अपने पति की पहले गला दबाकर हत्या की और फिर इल्जाम से बचने के लिए उसके नीचे सांप छोड़ दिया। अमित कश्यप को सांप ने 10 बार डसा, लेकिन सांप को क्या पता था कि जिसे वो डंक मार रहा है और अपने आपको बचाने की कोशिश कर रहा है वो तो मर चुका है। अब महिला ने अपने जुर्म कबूल कर लिया है और ये भी बता दिया है कि उसने अपने पति को क्यों मारा? उसने इसके पीछे अमित को ही जिम्मेदार ठहराया है।
रविता ने कबूला जुर्म
रविता और उसका प्रेमी अमरदीप अब पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया की वो मेरे साथ लड़ाई करता था और मारता पीटता था। मेरे साथ गंदे काम करता था और बहुत गंदा बोलता था। वो कहता था कि तेरे से मैं धंधा करवाउंगा। उसने इस बात को कबूल लिया है कि उसी ने अपने पति को प्रेमी संग मिलकर मारा था।
VIDEO | Meerut, Uttar Pradesh: The case of a man’s death, which was initially believed to be caused by snakebite, has now turned out to be a case of murder. The man’s wife and her alleged male companion were involved in the murder. Here’s what Superintendent of Police (Rural)… pic.twitter.com/gJJW2T7vSK
— Press Trust of India (@PTI_News) April 17, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: जब मंच पर दिल खोलकर नाची ‘पुलिस वाली’, जयपुर से वायरल हुआ महिला SHO का वीडियो
क्यों की हत्या
रविता ने बताया कि अमरदीप से भी उसी के पति ने उसे मिलवाया था। वो चाहता था कि मैं उसके साथ गंदा काम करूं। इसके बाद उसने कहा कि अमरदीप को मारने में मेरा साथ दे। महिला ने बताया कि अमित चाहता था कि मैं उसके साथ मिलकर अमरदीप की हत्या कर दूं, तो हमने उसे ही मार दिया।
Wife Turned Out to Be the Killer!!
Meerut: A man named Amit was bitten by a snake 10 times and died. But in the postmortem, doctors found he was killed by strangling, not snakebite.
His wife Ravita & her boyfriend Amardeep planned the murder. First they strangled him, then… pic.twitter.com/mGCRQBuA6N
— زماں (@Delhiite_) April 17, 2025
रविता और अमरदीप ने कैसे मारा अमित को
रविता से पूछा गया कि अमित को कैसे मारा तो वो बोली जैसे वो इसे मारना चाहता था वैसे ही हमने उसे मार दिया गला दबाकर। रविता ने बताया कि उसने उसके हाथ पकड़े और मुंह दबाया और अमर ने गला दबा दिया। इसके बाद उसके बिस्तर के नीचे सांप छोड़ दिया। उससे पूछा गया कि सांप कहां से लाए थे और कितने पैसे का लाए थे तो वो बोली कि ये तो अमरदीप को ही पता होगा क्योंकि वो ही सांप लाया था।
#WATCH | Meerut, UP: On a woman allegedly murdering her husband, SP Rural Rakesh Kumar Mishra says, “We received information that a person from Akbarpur Sadat village, named Amit Kashyap, had died. It was said that he died of snakebite. The postmortem report revealed that he died… pic.twitter.com/8pCwuSiysD
— ANI (@ANI) April 17, 2025
3 बच्चों की मां है रविता
हैरान करने वाली बात ये है कि रविता और अमित की शादी को 8 साल हो गए हैं। उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन अमर के प्यार में वो इतनी दीवानी हो गई कि उसे किसी की परवाह ही नहीं रही। उसने अपने हाथों से अपना सुहाग उजाड़ दिया। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब, रो पड़े भक्त, पदयात्रा रुकने से नहीं हुए दर्शन