Meerut Case: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद से पतियों में डर का माहौल है। पति को प्रेमी संग मिलकर मारने वाली मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला मेरठ जेल में बंद हैं। इसी बीच एक और ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपने पति को नीले ड्रम में डालने की धमकी दी और उसे दवाई में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। ये मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र का है जहां नदीम नाम के व्यक्ति को उसकी पत्नी ने धमकी दी जिसके बाद वो डर से सहम गया है। आइए जान लेते हैं क्या है पूरा मामला…
पत्नी का चल रहा था अफेयर
मेरठ से एक और मुस्कान की खबर सामने आई है जिसने अपने पति को नीले ड्रम में डालने की धमकी दी है। दरअसल उसका किसी के साथ अफेयर चल रहा था। जब पति ने उसका विरोध किया तो पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तेरा भी सौरभ जैसा हाल करूंगी और नीले ड्रम में डाल दूंगी। इस बात से नदीम बुरी तरह डर गया।
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज कश्मीर बंद का ऐलान, एकजुट हुए राजनीतिक दल
दवाई में मिलाकर दिया जहर
नदीम ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसे दवा में जहर मिलाकर दिया गया। उसकी हालत बिगड़ गई तो परिवार वाले उसे आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां उसका इलाज किया गया। अब नदीम की हालत पहले से बेहतर है लेकिन उसके मन में डर बैठ गया है। उसने अस्पताल से घर जाने के लिए इंकार कर दिया है। नदीम के परिवार वालों ने नदीम की पत्नी की शिकायत थाने में दर्ज कर दी है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी
नदीम को जब होश आया तो डॉक्टरों ने उसे घर जाने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया। उसका कहना है कि उसकी जान को खतरा है। नदीम ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी शाहिद नाम के युवक संग अफेयर चल रहा है। उसने उसे धमकी दी है कि अगर वो बीच में आया तो उसका भी सौरभ जैसा हाल कर दिया जाएगा और वो अपने प्रेमी संग मिलकर उसे मार देगी।
यह भी पढ़ें: वायुसेना अधिकारी ने लात घूंसे से मारा… की झूठी शिकायत, बाइक सवार संग मारपीट का वीडियो वायरल