---विज्ञापन---

1500 एकड़ जमीन, 750 करोड़ बजट; मेरठ के लिए क्या है योगी सरकार का डीम प्रोजेक्ट?

Meerut Avas Vikas Scheme : अगर आप दिल्ली एनसीआर में घर लेने से चूक गए हैं तो आपके पास गाजियाबाद से सटे इस शहर में अपने सपने को पूरा करने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं कि क्या है नई टाउनशिप की परियोजना?

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 22, 2024 09:59
Share :
Meerut Avas Vikas Scheme
Meerut Avas Vikas Scheme (File Photo)

Meerut Avas Vikas Scheme : अगर आप घर लेने या बनाने का सपना देख रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। गाजियाबाद से सटे मेरठ शहर में योगी सरकार का डीम प्रोजेक्ट बनने वाला है, जहां आप अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मेरठ में अगले साल वो सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो मेट्रो सिटी में होती हैं। आइए जानते हैं कि क्या है नई टाउनशिप की परियोजना?

मेरठ में 1500 एकड़ जमीन पर नया शहर बसाने का प्लान है। इसके लिए 10 गांवों की जमीन को अधिग्रहण किया जा रहा है। अगले तीन साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है। इस टाउनशिप में प्लॉट, डुप्लेक्स कमान, फ्लैट, शॉप और स्कूल-कॉलेज समेत हर तरह की सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : ’20 लाख मांगे, 7.50 लाख में डील, फ्लाइट टिकट देकर भेजा घर’; कॉमेडियन Sunil Pal की आपबीती

कैसी है दिल्ली से मेरठ की कनेक्टिविटी?

---विज्ञापन---

दिल्ली एनसीआर से मेरठ की सीधी कनेक्टिविटी है। चाहे वो रैपिड रेल हो या फिर सड़क मार्ग। लोग दिल्ली से सीधे मेरठ आ-जा सकते हैं। आज भी कई लोग मेरठ से दिल्ली रोज आते जाते हैं। अगर सड़क मार्ग की बात करें तो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की वजह से दिल्ली का सफर सरल हो गया। दिल्ली से मेरठ तक रीजनल रैपिड ट्रेन चलने वाली है, जिसके जरिए लोग 30 मिनट में इस दूरी को तय कर लेंगे।

यह भी पढे़ं : 7 जन्म का प्यार 7 मिनट में खत्म! शादी से पहले युवती को कचहरी छोड़ भागा, बोली-वो आएंगे

गंगा एक्सप्रेसवे के पास बसेगा नया शहर

मेरठ आवास विकास परिषद की ओर से सभी वर्गों को ध्यान में रखकर नई टाउनशिप बनाई जाएगी, ताकि हाई क्लास, मीडिल क्लास और लो क्लास लोगों के घरों का सपना पूरा हो सके। गंगा एक्सप्रेसवे के पास नए शहर को बसाया जाएगा, ताकि लोगों को कहीं भी जाने के लिए किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी न हो। लोग बुकिंग करके यहां घर ले सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 22, 2024 09:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें