UP Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर एमबीबीएस में दाखिले (MBBS Admission) के नाम पर धोखाधड़ी का भांड़ाफोड़ किया है। आरोप है कि आरोपी अभी तक करीब 3 करोड़ रुपयों की ठगी कर चुका है। लखनऊ पुलिस अब आरोपी के भाई (साथी) में तलाश में जुट गई है।
लखनऊ में दर्ज हुए हैं मुकदमे
जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र का है। यहां कुछ दिन पहले दो पीड़ितों ने एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर ठगी की शिकायत की थी। इसी आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। लखनऊ सेंट्रल डीसीपी अपर्णा रजत ने मीडिया ब्रीफ में बताया कि एडीसीपी पूर्वी की टीम ने इस मामले में पटना (बिहार) के रहने वाले सैयद अली अब्बास को लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः ‘आजम खान से मिलना चाहते थे कांग्रेस अध्यक्ष लेकिन…’, सीतापुर जेल के जेलर ने दिया नया अपडेट
एस ग्रुप के नाम से बनाई कंपनी
आरोपी अब्बास से पूछताछ में सामने आया है कि उसने एस ग्रुप नाम से एक कंपनी खोली है। इस काम में उसका भाई भी शामिल है। दोनों अपने नेटवर्क से पता लगाते थे कि कौन-कौन छात्र नीट (NEET) दे चुके हैं। इसके बाद आरोपी दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों और उनके परिवार वालों से बात करते थे। उन्हें अपनी बातों में फंसा कर तीन संस्थाओं के नाम से खोले गए खातों में चेक और ऑनलाइन मोड से पैसों का ट्रांजेक्शन कराते थे।
पैसे आते ही बदल देते थे दफ्तर
जांच में सामने आया है कि खाते में पैसे लेने के बाद आरोपी अपना दफ्तर बंद करके निकल जाते थे। लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी अबतक 16 लोगों से करीब 3 करोड़ की ठगी कर चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ नोएडा, पश्चिम बंगाल और बिहार के युवाओं ने केस दर्ज कराया था। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।