---विज्ञापन---

दलितों के मसीहा को भी मिले भारत रत्न… मायावती ने क्यों की यह मांग?

Kanshi Ram: बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार से दलितों के मसीहा कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 9, 2024 16:56
Share :
Mayawati demands to give Bharat Ratna to Kanshi Ram
मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की

Mayawati Demands To Give Bharat Ratna To Kanshi Ram: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांशीराम के द्वारा दलितों के हितों के लिए किया गया संघर्ष किसी से कम नहीं है। उन्हें भी देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलना चाहिए।

‘दलित हस्तियों का तिरस्कार करना ठीक नहीं’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार ने जिन भी हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया है, मैं उसका स्वागत करती हूं, लेकिन इस मामले में दलित हस्तियों का तिरस्कार और उनकी उपेक्षा करना ठीक नहीं है। सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।

‘कांशीराम का संघर्ष कम नहीं है’

मायावती ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर को लंबे इंतजार के बाद वी पी सिंह की सरकार में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा कांशीराम का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं है। इसलिए हमारी मांग है कि उन्हें भी ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए।

यह भी पढ़ें: विधायक से लेकर प्रधानमंत्री तक… ऐसा रहा चौधरी चरण सिंह का सियासी सफर

इस साल पांच हस्तियों को भारत रत्न देने का हुआ ऐलान

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह (Chuadhary Charan Singh) और पीवी नरसिम्हाराव के साथ हरित क्रांति के जनक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया। इससे पहले, केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें:

बाबरी विध्वंस, अपनों की जासूसी, आत्मनिर्भर भारत; जानें Narsimha Rao कैसे बने एक्सीडेंटल PM, कहलाए ‘मौनी बाबा’

कल खबर कुछ और थी, आज खबर कुछ और है… चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर बोले अखिलेश यादव

HISTORY

Written By

Achyut Kumar

First published on: Feb 09, 2024 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें