Mayawati Demands To Give Bharat Ratna To Kanshi Ram: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांशीराम के द्वारा दलितों के हितों के लिए किया गया संघर्ष किसी से कम नहीं है। उन्हें भी देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलना चाहिए।
"दलितों के मसीहा श्री कांशीराम जी द्वारा किया गया संघर्ष कम नहीं है"
---विज्ञापन---"उन्हें भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाए"
◆ BSP प्रमुख मायावती का बयान @Mayawati | #Mayawati | #BharatRatna | चौधरी चरण सिंह | #ChaudharyCharanSingh pic.twitter.com/rdDBrFKSbT
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 9, 2024
‘दलित हस्तियों का तिरस्कार करना ठीक नहीं’
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार ने जिन भी हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया है, मैं उसका स्वागत करती हूं, लेकिन इस मामले में दलित हस्तियों का तिरस्कार और उनकी उपेक्षा करना ठीक नहीं है। सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।
2. बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद श्री वी पी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।
— Mayawati (@Mayawati) February 9, 2024
‘कांशीराम का संघर्ष कम नहीं है’
मायावती ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर को लंबे इंतजार के बाद वी पी सिंह की सरकार में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा कांशीराम का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं है। इसलिए हमारी मांग है कि उन्हें भी ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए।
यह भी पढ़ें: विधायक से लेकर प्रधानमंत्री तक… ऐसा रहा चौधरी चरण सिंह का सियासी सफर
इस साल पांच हस्तियों को भारत रत्न देने का हुआ ऐलान
गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह (Chuadhary Charan Singh) और पीवी नरसिम्हाराव के साथ हरित क्रांति के जनक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया। इससे पहले, केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें:
कल खबर कुछ और थी, आज खबर कुछ और है… चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर बोले अखिलेश यादव