---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मिशन-2027 पर मायवाती की नजर, आकाश आनंद की नंबर-2 पोजिशन से बसपा को मिलेगा ये फायदा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) को बड़ी जिम्मेदारी मिली। उन्हें पार्टी में नंबर 2 पोजिशन में चीफ नेशनल कोऑडिनेटर नियुक्त किया गया। अब आकाश आनंद के सामने जमीनी स्तर पर बसपा को मजबूत करना बड़ी चुनौती है। 

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 18, 2025 18:56
Mayawati
मायावती और आकाश आनंद।

उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP) के साथ बहुजन समाज पार्टी (BSP) एक्टिव हो गई है। 2012 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद सत्ता से बाहर हुई बसपा की नजर साल 2027 पर टिकी है। इसी क्रम में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नंबर-टू का ओहदा दिया। आइए जानते हैं कि आकाश आनंद को मिली नई जिम्मेदारी के क्या मायने हैं?

साल 2007 के चुनाव में यूपी की सत्ता में प्रचंड बहुमत से बसपा आई और मायावती प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं। 5 साल तक सरकार में रहने के बाद 2012 में बीएसपी को हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद पार्टी का ग्राफ लगातार गिरता गया। 2022 के विधानसभा चुनाव में 12.9 प्रतिशत वोट मिला और एक विधायक को जीत मिली। इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का बड़ा झटका लगा और खाता तक नहीं खुला। 2019 में 10 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बसपा का वोट प्रतिशत 2024 में गिरकर 9.43 से 9.35 फीसदी रह गया। विधानसभा चुनाव से यह 3 प्रतिशत कम था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : BSP में आकाश आनंद की धमाकेदारी वापसी, मायावती ने भतीजे को दिया ये बड़ा पद

दलित वोटरों को एकत्रित करने में जुटी बसपा

उत्तर प्रदेश में कभी दलितों के मुद्दों पर सबसे मुखर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी का मूल वोटर ही खिसकता जा रहा है। दलित वोट बैंक पर भाजपा और सपा सेंध लगा रही है। ऐसे में मिशन 2027 के तहत मायावती ने युवा नेता के तौर पर अपने भतीजे आकाश आनंद को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया। यानी आकाश आनंद की बसपा में नंबर टू की पोजिशन रहेगी। बसपा में इस वक्त तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं, जिसमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम शामिल हैं। इन तीनों नेशनल कोऑडिनेटर के ऊपर आकाश आनंद हैं।

---विज्ञापन---

आकाश आनंद से पार्टी को क्या मिलेगा फायदा?

बहुजन समाज पार्टी (BSP) में आकाश आनंद की सियासी जिम्मेदारी बढ़ाने का मलतब पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करना है। मायावती ने आकाश आनंद को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाकर दलित युवा वर्ग के बीच नए चेहरे को उतारने का प्रयास किया, ताकि एक बार फिर दलित वोटरों को एकत्रित किया जा सके। साथ ही आकाश आनंद को यूपी चुनाव में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

जमीनी स्तर बसपा को मजबूत करने की जिम्मेदारी

आकाश आनंद के लिए यूपी चुनाव से पहले बिहार चुनाव अग्निपरीक्षा है। बिहार में जिस तरह पार्टियां दलित वोटरों को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही हैं, उसी तरह आने वाले दिनों में आकाश आनंद भी एक्टिव हो सकते हैं। इस वक्त बसपा की ओर से रामजी गौतम बिहार के प्रभारी भी हैं, जो आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे। साथ ही आकाश आनंद की वापसी से यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और जमीनी स्तर पर पार्टी मजबूत होगी। आकाश आनंद को कमान देकर बसपा एक बार फिर यूपी में वापसी करने की कोशिश में जुटी है।

यह भी पढ़ें : पहलगाम हमले पर मायावती का विपक्ष को साफ संदेश, देश के मुद्दे पर न हो घिनौनी राजनीति

First published on: May 18, 2025 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें