---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, बरेली हिंसा मामले में 2000 उपद्रवियों के खिलाफ 6 FIR, 40 लोग गिरफ्तार

Bareilly Violence Update: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को हिंसा और विरोध प्रदर्शन हुआ, जिस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया. मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस अब तक हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा समेत 40 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है और करीब 6 FIR दर्ज कर चुकी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 27, 2025 14:28
Tauqeer Raza | Bareilly Violence | UP Police
बरेली में हिंसा के दौरान हुए पथराव में करीब 15 पुलिसवाले गिरफ्तार हुए थे.

Bareilly Violence Update: उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई हिंसा मामले में मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली में हुई हिंसा के चलते मौलाना तौकीर रजा पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया था. अगले दिन सुबह उन्हें हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

गौरतलब है कि बरेली में बीते दिन जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जुटे प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. फायरिंग भी की गई तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए करीब 2000 अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ 6 FIR दर्ज कर ली है. वहीं पुलिस अब तक 40 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

---विज्ञापन---

‘मौलाना भूल गया कि सत्ता में कौन है?’ मौलाना तौकीर रजा पर बोले सीएम योगी

क्या हुआ था जुमे के दिन बरेली में?

बता दें कि 26 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘I Love Muhammad’ (मैं पैगंबर मुहम्मद से प्यार करता हूं) नामक कैंपेन चलाया जाना था, लेकिन जिला प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन करने की परमिशन नहीं दी. बावजूद इसके इस्लामिया ग्राउंड के पास मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारी जुटने लगे तो पुलिस को तैनात कर दिया गया.

---विज्ञापन---

इस दौरान जब प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वे भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान हुए टकराव में कई पुलिसवाले और मीडियाकर्मी घायल हुए. गोली चलने की आवाजें तक सुनाई दीं. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर हालातों को कंट्रोल किया.

‘अतीक की तरह मुझे भी मार दो गोली’, बरेली हिंसा पर बोले मौलाना तौकीर रजा, पुलिस ने किया नजरबंद

क्या है आई लव मुहम्मद विवाद?

बता दें कि नेपाल में ‘I Love Muhammad’ कैंपेन के तहत एक पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें पैगंबर मुहम्मद के कार्टून पर आपत्ति जताई गई थी. भारत में उत्तर प्रदेश के बरेली में इस मुद्दे पर काफी बवाल हो रहा है और विरोध जताने के लिए बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया, लेकिन पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने नहीं दिया.

पुलिस का कहना है कि मुखबिरों से मिले सुराग के अनुसार, बरेली में हिंसा करने की साजिश 5 दिन से चल रही थी, लेकिन पुलिस ने एक्शन लेते हुए पहले विरोध प्रदर्शन का दमन किया. फिर प्रदर्शनकारियों पर FIR दर्ज करके उन्हें हिरासत में लिया और हिंसा के मुख्य आरोपी तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोप हैं कि तौकीर रजा और उसके सहयोगियों ने ही भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया.

First published on: Sep 27, 2025 01:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.