---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, घर पर किया नोटिस चस्पा

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के मौत के बाद भी उनके परिवार की परेशानियां एक के बाद एक बढ़ रही है। उनकी पत्नी अफ्सा अंसारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। अफ्सा अंसारी कई महीनों से फरार चल रही हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 29, 2025 21:33

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के मौत के बाद भी उनके परिवार की परेशानियां खत्म होती नहीं दिख रही हैं। एक के बाद एक कानूनी शिकंजा उनकी पत्नी अफ्सा अंसारी पर कसता नजर आया। गाजीपुर में अफसा अंसारी पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। वहीं, मऊ जिले की जिला अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। मऊ थाना दक्षिण टोला की पुलिस ने गाज़ीपुर पैतृक कोठी यूसुफपुर पहुंची। पुलिस ने आवास पर दबिश दी, लेकिन वहां घर में ताला लटका मिला। इसके बाद टीम ने कानूनी कार्रवाई करते हुए दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दिया।

 लंबे समय से फरार अफ्सा अंसारी

अफ्सा अंसारी लंबे समय से फरार चल रही हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, अगर वे जल्द सामने नहीं आतीं हैं तो आगे की कार्रवाई और भी सख्त की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी को लेकर कड़ी कार्रवाई करने वाली है। मऊ कोर्ट ने यह कार्रवाई थाना दक्षिण टोला में दर्ज केस 129/2020 के सिलसिले में की है, जिसमें अफ्सा अंसारी पर गंभीर आरोप हैं। कोर्ट में बार-बार हाजिर न होने पर उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 299 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनका नाम अब ‘मकरूल रजिस्टर’ में दर्ज किया जा रहा है, जो उन आरोपियों की लिस्ट होती है, जो फरार रहते हैं। अदालत में पेश नहीं होते हैं।

---विज्ञापन---

 अदालत ने दिखाई सख्ती

 थाना दक्षिण टोला में दर्ज केस में अफ्सा अंसारी ने अभी तक अपना बयान दर्ज नहीं कराया, जिस पर अदालत ने सख्ती दिखाते हुए स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इससे पहले उनके खिलाफ धारा 82 और 83 की कार्रवाई की जा चुकी थी।

मऊ जिला कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट में पहले ही अफ्सा अंसारी पर इनाम की राशि बढ़कर 50 हजार की जा चुकी है। इस दौरान पेशी में लगातार गैरहाजिर रहने पर ‘मकरूल रजिस्टर’ में हुआ नाम दर्ज हैं। धारा 299 के तहत हो रही कार्रवाई से प्रशासन अलर्ट मोड में है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जिस तरह उनके परिवार पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। उससे उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया है। अब प्रशासन किसी भी प्रकार की ढील करने के मूड में नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- नोएडा में नाबालिग से रेप करने वाले को उम्रकैद, पीड़िता के बयान बदलने के बाद भी हुई सजा

 

 

First published on: Aug 29, 2025 09:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.