---विज्ञापन---

यूपी में एक और एनकाउंटर, एक दर्जन से ज्यादा केस, पुलिस के हत्थे चढ़ा नामी बदमाश

UP Mau Encounter : उत्तर प्रदेश में एक और एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने एक नामी बदमाश को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया। आइए जानते हैं कि कौन है वो बदमाश?

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Nov 3, 2024 09:22
Share :
UP Police

UP Mau Encounter : उत्तर प्रदेश में एक और एनकाउंटर का मामला सामने आया है। यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुठभेड़ में एक नामी बदमाश को गाली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह एनकाउंटर पूर्वी यूपी के मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र में धवरियासाथ गांव के पास हुआ। पुलिस और बदमाश दीपक गोंड के बीच रविवार तड़के मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें बदमाश दीपक गोंड को गोली लगी और वह जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : ताइक्वांडो खिलाड़ी के मर्डर में बड़ा खुलासा, पुलिसवाला निकला मास्टरमाइंड

कौन है बदमाश?

---विज्ञापन---

दीपक गोंड आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र का नामी बदमाश है। उसकी उम्र 29 साल बताई जा रही है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस की मुठेभड़ में घायल बदमाश का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस उसे जेल भेज देगी।

यह भी पढे़ं : UP उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, अश्लील वीडियो वायरल होते ही जिलाध्यक्ष हटाया

नोएडा में हुआ था एनकाउंटर

आपको बता दें कि इससे पहले गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार की रात को एनकाउंटर हुआ था, जिसमें पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हो गए। यूपी में जब से योगी की सरकार आई है तब से बदमाशों को ढूंढ-ढूंढकर जेल भेजा जा रहा या फिर एनकाउंटर कर दिया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Nov 03, 2024 09:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें