---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: मथुरा के राया में हाइब्रिड मॉडल पर बसेगी हेरिटेज सिटी, 750 एकड़ में है पूरी योजना

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को नई उड़ान मिलने वाली है. मथुरा के राया अर्बन सेंटर में 750 एकड़ में प्रस्तावित ‘हेरिटेज सिटी’ का विकास अब हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा. यह परियोजना धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 27, 2025 19:35

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को नई उड़ान मिलने वाली है. मथुरा के राया अर्बन सेंटर में 750 एकड़ में प्रस्तावित ‘हेरिटेज सिटी’ का विकास अब हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा. यह परियोजना धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगी. हेरिटेज सिटी के विकास का प्रस्ताव आगामी 7 नवंबर को प्रस्तावित यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा.

पीपीपी मॉडल पर होगा धार्मिक व सामाजिक विकास

हेरिटेज सिटी का विकास पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर किया जाएगा. इस मॉडल के तहत धार्मिक, सामाजिक, पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए संयुक्त निवेश और निजी सहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं आवासीय गतिविधियों के लिए यमुना प्राधिकरण स्वयं योजना निकालकर भूखंडों का आवंटन करेगा. यह मॉडल क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेगा.

---विज्ञापन---

NHAI ने बदला रूट

परियोजना को जोड़ने वाले मार्ग को लेकर एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने भी अहम बदलाव किए हैं.
अब एनएच-44 को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले मार्ग में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जिससे राया अर्बन सेंटर तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी.

सांस्कृतिक धरोहर का संगम बनेगा प्रोजेक्ट

यह परियोजना धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधियों और आधुनिक शहरी विकास का एक अनोखा संगम होगी. इसमें मंदिर, संग्रहाल, कला केंद्र, सांस्कृतिक मंच और स्थानीय हस्तशिल्प से जुड़े व्यावसायिक क्षेत्र विकसित करने की योजना है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 30 अक्टूबर से शुरू होगा रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो, 55 हजार से अधिक विशेषज्ञ होंगे शामिल

First published on: Oct 27, 2025 07:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.