Maneka Gandhi filed FIR against Elvish Yadav Said He is Kingpin: नोएडा में रेव पार्टियाें में सांप के जहर के इस्तेमाल करने का आरोप बिग बाॅस विनर एल्विश यादव पर लगा है। अब इस मामले में भाजपा सांसद प्रियंका गांधी ने एल्विश के खिलाफ FIR कराई है। उन्होंने एल्विश को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एल्विश यादव को बख्शना नहीं चाहिए। बता दें कि इस पूरे मामले का खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन से हुआ है। यह स्टिंग मेनका गांधी के एनजीओ से जुड़े लोगों ने किया था। फिलहाल नोएडा पुलिस एल्विश की तलाश में जुटी है। पुलिस ने उसे फरार घोषित कर दिया है।
बोगस ग्राहक बनकर एल्विश से की बात
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास 9 सांप बरामद किए गए हैं। वहीं इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 कोबरा, 1 अजगर, 2 दुमुंहे और 1 घोड़ापछाड़ सांप बरामद किया है। इसके साथ ही 20 मिली. जहर भी बरामद हुआ है। सेक्टर 51 के बैक्वेंट हाॅल से इन लोगों को अरेस्ट किया गया है। यह सभी लोग रेव पार्टी के लिए सांप का जहर लेकर पहुंचे थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मेनका के एनजीओ से जुड़े लोगों ने किया स्टिंग
पीएफए मेंबर गौरव गुप्ता की ओर से पुलिस को दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि बिग बाॅस विनर ऐल्विश यादव रेव पार्टियां कराते हैं। इनमें वे विदेशाी महिलाओं को बुलाते हैं और वहां सांप के जहर का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा एल्विश यादव इन पार्टियों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो भी बनाते हैं। गौरव गुप्ता ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि इसके बाद हमने एल्विश यादव से बतौर ग्राहक संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि हम 2 नवंबर को नोएडा के बैक्वेंट हाॅल में पार्टी करने जा रहे हैं। इसमें आप सांप और उसका जहर दे दें।
आरोपों पर एल्विश यादव ने दी सफाई
इस बीच एल्विश ने सफाई देते हुए कहा कि जितने भी आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं वे सभी बेबुनियाद हैं। मैं कहीं नहीं भागा हूं। पुलिस को पूरी तरह सपोर्ट करने को तैयार हूं। उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी ठोस सबूतों के आधार पर ही खबर चलाएं।