Mainpuri By-Election: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों (एक लोकसभा और दो विधानसभा) पर होने वाले उपचुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि परिवार पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। बता दें कि 5 दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर सदर और खतौली विधानसभा का उपचुनाव होना है।
'हमारे परिवार पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है'
योगी सरकार पर शिवपाल सिंह यादव ने लगाए आरोप#shivpalyadav #SamajwadiParty #MainpuriByElection pic.twitter.com/3aKds26sVo
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) December 4, 2022
कार्यकर्ताओं की हो रही हैं गिरफ्तारी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएसपी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि पिछले 4 दिनों से सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। उनमें से कई को गालियां दी गई हैं। जबरन गिरफ्तार किया गया है।
सपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं, लेकिन भाजपा चुनावों में तोड़फोड़ कर रही है। समाचार एजेंसी के एक वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे घरों और परिवार पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।
Uttar Pradesh| Since last 4 days, SP workers are being raided by cops and many of them have been abused and forcefully arrested. Atrocities unleashed upon SP workers and this is the murder of democracy: Shivpal Singh Yadav, PSP (Lohia) pic.twitter.com/hJPwFarWfi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 4, 2022
कुछ दिन पहले ही सरकार ने हटाई है शिवपाल की सुरक्षा
जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले ही विधायक और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव की प्रदेश सरकार ने सुरक्षा Z श्रेणी से घटाकर Y श्रेणी में कर दी है। इसके बाद शिवपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने कहा था कि भाजपा से यही उम्मीद थी। अब मेरे कार्यकर्ता और समर्थक लोग मुझे सुरक्षा मुहैया कराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत होगी और भाजपा उम्मीदवार की बड़ी हार होगी।