---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

महिला अधिकारियों के सामने चली ऐसी फिल्म, उड़े DM के भी होश, दो पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित ई-चौपाल बैठक उस समय विवादों में आ गई जब ऑनलाइन जनसुनवाई के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने अश्लील वीडियो चला दी। बैठक में कई महिला अधिकारी मौजूद थीं, जिन्हें असहज होकर मीटिंग छोड़नी पड़ी। पुलिस ने इस घटना को गंभीर मानते हुए दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और साइबर थाने की मदद से जांच शुरू कर दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 12, 2025 12:57
Maharajganj
डीएम की बैठक में चला अश्लील वीडियो

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां जिलाधिकारी ऑनलाइन जनसुनवाई ई-चौपाल की बैठक कर रहे थे, तभी बैठक के दौरान अश्लील फिल्म चल पड़ी। बैठक में कई महिला अधिकारी भी शामिल थीं, जिन्हें मीटिंग छोड़नी पड़ी। कई लोगों के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके बाद मीटिंग स्थगित कर दी गई।

क्या है मामला?

महाराजगंज के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को ऑनलाइन जनसुनवाई ‘ई-चौपाल’ आयोजित की गई थी। इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी शामिल हुए थे, जिनमें कई महिला अधिकारी भी थीं। बैठक के दौरान अचानक अश्लील वीडियो चला दिया गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इससे मीटिंग में हड़कंप मच गया।

---विज्ञापन---

जानकारी के अनुसार, बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित इस ऑनलाइन जनसुनवाई में सभी खंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। इसी दौरान “जेसन जे.आर.” नामक अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन अश्लील वीडियो चला दिया। इसके बाद “अर्जुन” नामक एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न की।

इसके बाद, घटना को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा सुदामा प्रसाद ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस टेक्निकल साक्ष्य एकत्रित कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें : नोएडा में पुलिस के फर्जी इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिस का खुलासा, खुद को बताते थे सीनियर अधिकारी

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बैठक के दौरान जब सभी लोग चर्चा कर रहे थे तभी अश्लील वीडियो चला दी गई। इसके बाद कई लोग मीटिंग छोड़कर चले गए। यह घटना न केवल प्रशासनिक बैठक में शालीनता भंग करने वाली है, बल्कि साइबर अपराध की श्रेणी में भी आती है। सदर कोतवाल ने बताया कि मामले में साइबर थाने की पुलिस की मदद से जांच की जा रही है और जल्द ही दोनों आरोपितों की पहचान कर ली जाएगी।

First published on: Aug 12, 2025 12:57 PM

संबंधित खबरें