Uttar Pradesh News: (मनोज पाण्डेय, लखनऊ) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने लगातार बढ़ रहे गौहत्या के मामलों को लेकर आक्रोश जाहिर किया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इसको लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि उनकी मांगों को अगर नहीं माना गया तो आगामी सत्र में सैकड़ों संतों, गौरक्षकों और अन्य संगठनों के लोगों के साथ विधानसभा के बाहर धरना देंगे। इसके लिए यूपी सरकार के विधायक और मंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। संत समाज में गौहत्या को लेकर नाराजगी है।
यह भी पढ़ें:मुंबई एयरपोर्ट पर 9.95 करोड़ का सोना जब्त, DRI ने 3 कर्मियों समेत 6 तस्कर पकड़े; ऐसे चलता था नेटवर्क
कंप्यूटर बाबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि बीते दिनों यूपी के गौतमबुद्धनगर में 340 टन गौमांस पकड़ा गया था। जिसमें 10 हजार गायों की हत्या की बात सामने आई थी। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि अन्य राज्यों से गायों को मारकर मांस सप्लाई किया जा रहा है। गौतस्करों ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा भी किया है कि उन्होंने गौहत्या के बाद अवशेष और रक्त गंगा में बहा दिया था। ऐसा सबूत मिटाने के लिए किया गया था।
गौमाता को राज्य माता घोषित करो
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि ऐसे में भविष्य में होने वाले महाकुंभ में जल भी आचमन करने के लायक नहीं रहा। गंगा की आत्मा को दूषित किया जा चुका है। साहिबाबाद मामले में
गाजियाबाद के कमिश्नर और उच्चाधिकारी मौन हैं। जो उनकी संलिप्तता को दर्शाता है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाए। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि यूपी सरकार गौमाता को राज्य माता घोषित करे और इसके साथ ही गौहत्या में संलिप्त लोगों पर कठोर एक्शन ले, ताकि फैसला नजीर बने। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई और गौतस्करों पर एक्शन नहीं हुआ तो वे आगामी विधानसभा सत्र में विरोध करेंगे।
यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़, 12 माओवादी ढेर; रुक-रुककर फायरिंग जारी