Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में चल महाकुंभ में मौनी अमावस्या वाले दिन भीषण भगदड़ हुई जिसमें कई लोगों की जान चली गई। किसी ने अपने पिता को खोया तो किसी के बेटे की मौत हो गई, किसी का पूरा परिवार खत्म हो गया। ऐसा ही कुछ प्रयागराज स्थित जीरो रोड के एक परिवार के साथ हुआ जिसमें घर के एक सदस्य के मृत होने की खबर थी। उन्हें मृत मान घर में तेहरवीं की तैयारी चल रही थी, लेकिन परिवार वालों के साथ घरवालों को भी शॉक्ड तब लगा जब जिसकी तेरहवीं होने जा रही थी वो जिंदा सामने आ गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
मौनी अमावस्या वाले दिन गायब हुए थे
महाकुंभ में मौनी अमावस्या वाले दिन भगदड़ हुई जिसमें कई सारे लोगों की जान चली गई और सैकड़ों घायल हुए। इस हादसे में जीरो रोड के खूंटी गुरु नामक व्यक्ति के मरने की खबर आई थी। परिवार में शोक था और भारी मन से तेरहवीं की तैयारियां चल रही थीं। तभी खूंटी गुरू रिक्शे से उतरे और घर पहुंच गए। उन्हें सामने देख सभी हैरान हो गए।
यह भी पढ़ें:बेशर्म शिक्षक: छात्रा से गुरु दक्षिणा में की ऐसी डिमांड जिसे सुन आप कहेंगे – शर्म करो
घर नहीं लौटे तो सभी ने समझ लिया मृत
खूंटी गुरु मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे। लेकिन कई दिनों तक वो घर नहीं पहुंचे तो घरवालों और मोहल्ले वालों ने उन्हें मृत समझ लिया। प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार कर उनकी तेरहवीं की तैयारी चल रही थी। लेकिन जब वो ही ज़िंदा सामने आ गया जिसकी तेरहवीं होने जा रही थी तो उसे रद्द कर दिया गया।
महाकुंभ में अब तक हो चुके हैं कई हादसे
महाकुंभ में रोजाना लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए जा रहे हैं। वहीं प्रयागराज में हर दिन दर्दनाक हादसे भी हो रहे हैं। कभी आगजनी हो रही है को कभी भगदड़ मच रही है। कई ऐसी खबरें भी सामने आई हैं जिनमें संगम में डुबकी लगाने जा रहे भक्तों की नाव ही पलट गई है। लेकिन फिर भी आस्था अपनी जगह बरकरार है और लोग स्नान करने के लिए लगातार जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 4 जवान बेटियों को बेरहम मां ने गोलियों से भूना, बनी हत्यारन, एक बेटी लड़ रही जीवन और मौत की लड़ाई