---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मथुरा में घर-घर पहुंच रहा महाकुंभ का अमृत जल, फायर बिग्रेड की गाड़ियां कर रही वितरित

Amrit Jal in Mathura: महाकुंभ में स्नान से वंचित रहे श्रद्धालुओं को अब उनके घर पर ही महाकुंभ का अमृत जल वितरित किया जाएगा। इसको लेकर प्रदेश के अग्निशमन विभाग ने पूरी तैयारी की है। इस बीच मथुरा में लोगों को अमृत जल का वितरण किया गया।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 2, 2025 20:52
Mahakumbh Amrit Jal
Mahakumbh Amrit Jal

एलके शर्मा, मथुरा

Mahakumbh Amrit Jal: प्रयागराज महाकुंभ समाप्त हो चुका है। इस दौरान 66 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाकर नया रिकाॅर्ड बनाया है। हालांकि इस दौरान कई ऐसे लोग रहे जो इस आयोजन में शामिल नहीं हुए। ऐसे में अब योगी सरकार यूपी के हर जिले में नई पहल शुरू की है। इससे आपको घर बैठे महाकुंभ का जल मिल जाएगा। मथुरा में रविवार को फायर बिग्रेड की गाड़ियां अमृत जल का वितरण करती नजर आई।

---विज्ञापन---

सरकार इस व्यवस्था को लागू करने के लिए फायर बिग्रेड की मदद ले रही है। फायर बिग्रेड के टैंकर में महाकुंभ का अमृत जल भरकर उसे शहर के प्रसिद्ध जगहों और चौराहों पर खड़ा किया जाएगा। जिससे ऐसे लोग जो महाकुंभ में स्नान करने को नहीं जा सके, वे स्नान कर पाएंगे।

टैंकर से पहुंचेगा अमृत जल

मथुरा में भी ब्रज महोत्सव को देखते हुए कुछ इस प्रकार की तैयारी की जा रही है। महाकुंभ के अमृत जल की एक गाड़ी मथुरा पहुंची, जहां इस अमृत जल को वितरित करने की व्यवस्था की जा रही है। फायर बिग्रेड के अलावा समाजसेवी द्वारा चलाए जा रहे पानी के टैंकरों से भी अमृत जल को घर-घर पहुंचाने की योजना है। प्रयागराज के महाकायम में फायर बिग्रेड की गाड़ियों की ड्यूटी लगी थी, महाकुंभ समाप्त हो जाने के बाद उन गाड़ियों में अमृत जल को भरकर शहरों में भेज दिया गया। जिससे महाकुंभ में स्नान करने से वंचित रहे श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा।

---विज्ञापन---

प्रयागराज से आएंगी 3 और गाड़ियां

मथुरा के चीफ फायर ऑफिसर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की आज महाकुंभ के अमृत जल की पहली गाड़ी मथुरा पहुंची है।  अब इसको मथुरा के सिविल लाइन में खड़ा कर दिया जाएगा, जिससे वहां रहने वाले लोगों को यह आसानी से प्राप्त हो सके। इसके बाद मथुरा में तीन और गाड़ियां भी आने वाली हैं उनका भी निशुल्क वितरण किया जाएगा। जिस श्रद्धालु को जरूरत हो वह जाकर गाड़ी से गंगाजल प्राप्त कर सकता है।

ये भी पढ़ेंः नोएडा प्रााधिकरण के कई पूर्व अधिकारी सीबीआई की रडार पर, पूछताछ के बाद होगा एक्शन

सरकार ने दिए निर्देश

प्रयागराज के चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि यूपी के 75 जिलों के हेड क्वार्टर्स में त्रिवेणी संगम का जल पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। जो लोग महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ पाए, उनको भी इस जल का वितरण किया जा रहा है। सीएम चाहते थे कि सभी लोग इस पुण्य के भागीदार बनकर कुंभ के अंदर पूर्ण आहूति दें।

ये भी पढ़ेंः ‘जब तक जिंदा हूं तब तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा…’, पारिवारिक कलह के बीच मायावती का बड़ा ऐलान

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 02, 2025 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें