---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

महाकुंभ में हो रहा था फ्रॉड, करोड़ों के टेंट सिटी पर लगा ताला, अब होगी कार्रवाई

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जूस्टा शिविर नाम से अवैध टेंट सिटी संचालित की जा रही थी। इसी टेंट सिटी में 30 जनवरी को आग लगी थी और 15 टेंट जलकर राख हो गए थे। इसके बाद कुंभ प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Feb 4, 2025 22:12
Maha Kumbh Tent City
महाकुंभ में अवैध टेंट सिटी में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी।

दीपक दुबे, प्रयागराज

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है, और किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। पुलिस लगातार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है, जो मेले में गड़बड़ी कर रहे हैं या करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में महाकुंभ के आउटर एरिया में बसाई गई अवैध टेंट सिटी के खिलाफ कार्रवाई की गई। महाकुंभ के सेक्टर 22 के करीब छतनाग इलाके में बसाई गई अवैध टेंट सिटी को खाली कराकर उसे बंद करा दिया गया है।

---विज्ञापन---

टेंट सिटी पर प्रशासन ने जड़ा ताला

महाकुंभ में टेंट सिटी पर प्रशासन की तरफ से ताला जड़ दिया गया है। आपको बता दें कि 30 जनवरी को इसी टेंट सिटी में आग लगी थी और 15 टेंट जलकर राख हो गए थे। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से जांच के बाद यह फैसला लिया गया है। इस अवैध टेंट सिटी में सौ से ज्यादा लग्जरियस टेंट लगाए गए थे। देश-विदेश के श्रद्धालुओं की एडवांस बुकिंग भी की गई थी।

लीज पर ली गई थी जमीन

टेंट सिटी के लिए किसानों से लीज पर जमीन ली गई थी। फूलपुर तहसील के एसडीएम और दूसरे अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस टेंट सिटी को खाली कराया और इसे बंद करा दिया है। टेंट सिटी के संचालकों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इस मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

15 लग्जरी कॉटेज जलकर हुए खाक

गौरतलब है कि 34 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अब तक महाकुंभ में स्नान किया है। ऐसे में टेंट सिटी द्वारा लापरवाही बरतने और अवैध रूप से किए गए निर्माण के मामले में यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि बृहस्पतिवार को यहां आग लगी थी और 15 लग्जरी कॉटेज जलकर खाक हो गए थे।

1.5 करोड़ के नुकसान का दावा

डेढ़ करोड़ के नुकसान का दावा भी किया गया था। यहां अग्निशमन विभाग से लेकर मेला प्रशासन तक के अफसर पहुंचे और आग बुझाई। लाखों के संसाधन खर्च किए, लेकिन प्रशासन के पांव तले की जमीन तब खिसक गई जब उन्हें यह पता चला कि करीब डेढ़ सौ कॉटेज वाली यह टेंट सिटी बगैर किसी की इजाजत के ही खड़ी हो गई थी।

20 बीघे में बनाई गई थी अवैध टेंट सिटी

यह अवैध टेंट सिटी 20 बीघे में बनाई गई थी । बता दें कि मौनी अमावस्या की घटना की घटना के बाद सरकार और पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई कर रही है। प्रशासन किसी भी ऐसी आपदा की स्थिति और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कार्रवाई के लिए तत्पर दिखाई दे रही है।

First published on: Feb 04, 2025 10:12 PM

संबंधित खबरें