Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मंत्रा 1 सोसायटी के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम कैंप कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने देवेंद्र जाखड़ के नेतृत्व डीएम मेधा रूपम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। निवासियों ने रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू कराने और सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं की गंभीर कमी को लेकर हस्तक्षेप की मांग की।
2021 में दे दिया था स्टांप शुल्क
सोसायटी के निवासी जेपी पांडेय ने बताया कि वर्ष 2014 में धान्या प्रमोटर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित जैन और धीरज जैन ने महागुन मंत्रा 1 के तहत लगभग 550 फ्लैटों की बुकिंग की थी। खरीदारों ने अपनी जीवनभर की पूंजी, बैंक लोन लेकर जुलाई 2021 तक स्टांप शुल्क सहित पूरी राशि बिल्डर को अदा कर दी थी। इसके बावजूद बिल्डर ने न तो भवन निर्माण कार्य को पूरा किया और न ही अब तक फ्लैट की रजिस्ट्री कराई।
अधूरी सुविधाओं के बीच दे दी चाबी
निवासियों का आरोप है कि अधूरी सुविधाओं के बीच उन्हें फ्लैट की चाबी सौंप दी गई। अब 4 साल बाद भी रजिस्ट्री की प्रक्रिया ठप है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा उठाई गई आपत्तियों को बिल्डर ने अभी तक दूर नहीं किया है। इसके अलावा सोसायटी में जगह-जगह समस्याएं है। बेसमेंट में पानी टपकता है, जिसे कूड़ाघर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) ठीक से काम नहीं करता है। सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े है।
कई बार मिल चुका है आश्वासन
सोसायटी के निवासी रजिस्ट्री की मांग को लेकर पूर्व में कई बार बिल्डर के सेक्टर 63 स्थित हेड आफिस पर प्रदर्शन कर चुके है। हर बार उनको आश्वासन दे दिया जाता है कि जल्द ही उनके घर की रजिस्ट्री हो जाएगी। लंबा समय बीतने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई है। लोगों के सब्र का बांध अब टूट रहा है। निवासियों का कहना है कि अब उनके पास सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: मास्टर प्लान 2021 से बाहर खरीदी गई जमीन को चिन्हित करेगा यीडा