---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Maha Shivratri: अलीगढ़ में महाशिवरात्रि पर मीट की दुकानें रहेंगी बंद, उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई

Aligarh News: अलीगढ़ नगर निगम ने महाशिवरात्रि (18 फरवरी ) को सभी मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। नगर आयुक्त के अनुसार निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निगम कर्मचारियों की टीम गठित की गई है जो इलाकों में […]

Author Published By : Amit Kasana Updated: Feb 17, 2023 20:59
Maha Shivratri, Aligarh, Meat, Meat Shop
प्रतीकात्मक तस्वीर

Aligarh News: अलीगढ़ नगर निगम ने महाशिवरात्रि (18 फरवरी ) को सभी मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। नगर आयुक्त के अनुसार निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निगम कर्मचारियों की टीम गठित की गई है जो इलाकों में गश्त कर निगरानी करेगी।

अलीगढ़ शहर को चार सेक्टरों में बांटा गया

निगम कर्मचारियों के मुताबिक अलीगढ़ शहर को चार सेक्टरों में बांटा गया है। एक सेक्टर पर एक सुपर नोडल अधिकारी, चार नोडल और 35 अधिकारी और कर्मचारियों की टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा 80 क्विक एक्शन टीमें भी लगाई जा रही हैं।

---विज्ञापन---

 

अलीगढ़ के खेरेश्वर धाम में बड़ी संख्या में कांवड़िये पहुंचेंगे

बता दें महाशिवरात्रि पर अलीगढ़ के खेरेश्वर धाम में बड़ी संख्या में कांवड़िये पहुंचेंगे। किसी प्रकार का धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हो इसके लिए नगर निगम ने आसपास सभी मछली, मांस और मीट की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ियों के रास्ते पर कोई भी मांस की दुकान न खुली जाए। निगम अधिकारियों के मुताबिक लोगों की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई के लिए क्विक एक्शन टीम मौके पर जाएगी और दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

First published on: Feb 17, 2023 08:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.