---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

फ्री बस सेवा, खोला गया अनुभूति केंद्र, 50 रुपये में जानें महाकुंभ का इतिहास

प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 के तीसरे दिन आज पवित्र स्नान शुरू हो गया है। संगम तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कुंभ में पहले पहले दिन करीब 1.65 करोड़ और दूसरे दिन 3.50 करोड़ लोगों से ज्यादा श्रद्वालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 15, 2025 19:33

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद लगे पूर्ण महाकुंभ का 13 जनवरी को शुभारंभ हो चुका है। यह 26 फरवरी तक कुल 45 दिन चलेगा। आज 15 जनवरी दिन बुधवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचने लगे हैं। अब 29 जनवरी को शाही स्नान होगा, जिस दिन पहले अखाड़े बारी-बारी से स्नान करेंगे। फिर श्रद्वालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचने के लिए प्रयागराज में 350 शटल बसें चलाई गई हैं। आइए आज महाकुंभ में पहले पवित्र स्नान से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

 

---विज्ञापन---

17:06 (IST) 15 Jan 2025
महाकुंभ के दौरे पर क्या बोले सद्गुरु जग्गी वासुदेव?

प्रयागराज महाकुंभ के दौरे को लेकर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि यह तीसरा पूर्ण कुंभ है जिसमें मैं भाग ले रहा हूं। एक 'भारतीय' होने के नाते, आप महाकुंभ को कैसे टाल सकते हैं? यह ग्रह पर सबसे बड़ा आयोजन है। यह एकमात्र स्थान है, एकमात्र सभ्यता है, जहां इतने सारे लोग 'मुक्ति' की आकांक्षा रखते हैं। उन्हें इस दिशा में पूरी दुनिया को प्रेरित करना चाहिए। मैं यहां दो दिनों के लिए हूं।

16:47 (IST) 15 Jan 2025
प्रयागराज महाकुंभ से अयोध्या आ रहे श्रद्धालु : एसपी

प्रयागराज महाकुंभ से अयोध्या की ओर श्रद्धालुओं के आने पर एसपी मधुबन सिंह ने कहा कि यात्री और भक्त यहां आ रहे हैं। सरयू घाट पर डुबकी लगाने के बाद वे नागेश्वर नाथ और हनुमानगढ़ी मंदिर और जन्मभूमि के दर्शन करने जा रहे हैं। भक्तों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था की गई है और भक्त आराम से दर्शन कर रहे हैं, लेकिन भीड़ वास्तव में बहुत अधिक है। ट्रैफिक डायवर्जन किया जा रहा है।

14:31 (IST) 15 Jan 2025
केशव प्रसाद मौर्य ने की अपील

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महाकुंभ को लेकर जनता से अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा प्रयागराज में गंगा, यमुना, तथा सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालु कल्पवास के लिए इक्टठा हो रहे हैं। आइए, विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आयोजन 'महाकुम्भ 2025' का हिस्सा बनें।

प्रयागराज में गंगा, यमुना, तथा सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालु कल्पवास के लिए एकत्रित हो रहे हैं। यह अद्भुत पर्व आत्मशुद्धि, त्याग व आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है। इस पवित्र अवसर पर हम सभी मानवता, समर्पण व सेवा का संकल्प लें । आइए, विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक व… pic.twitter.com/As6O4M4nIH— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 15, 2025
14:03 (IST) 15 Jan 2025
महाकुंभ जाने पर बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव अभी हरिद्वार में हैं, वहां पर वह चाचा राजपाल यादव की अस्थियां विसर्जित के सिलसिले में गए हैं। उन्होंने महाकुंभ को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इतने संसाधन होने के बावजूद भी अगर महाकुंभ में कुछ कमियां होती हैं तो इससे सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि महे उम्मीद है कि सरकार उन कमियों को दूर करेगी। इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि कल मकर संक्रांति पर गंगा स्नान किया, जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम भी जाएंगे।

13:32 (IST) 15 Jan 2025
महाकुंभ अनुभूति केंद्र खोला गया

प्रयागराज महाकुंभ में डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र को आज से जनता के लिए खोल दिया गया है। इसके लिए 50 रुपये का टिकट लेकर नई दुनिया की अनुभूति का आनंद ले सकते हैं। इसमें डिजिटल सेंटर के अंदर 5 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी, जिसमें महाकुंभ के इतिहास के बारे में डिजिटली जानकारी ले सकते हैं।

13:15 (IST) 15 Jan 2025
नागा साधु बने आकर्षण का केन्द्र

महाकुंभ में हजारों की तादाद में नागा साधुओं ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा, देखिए अदभुत नजारा।

12:59 (IST) 15 Jan 2025
कुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां उत्साहित

नॉर्वे के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यक्रम के पूर्व निदेशक एरिक सोल्हेम ने कुंभ को लेकर पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं हमेशा से कुंभ मेले में जाना चाहता था। इस साल मैं धन्य हूं, ऐसा होगा. मैं अकेला नहीं रहूंगा। प्रयागराज में करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जो अमेरिका की जनसंख्या से भी अधिक है।

12:21 (IST) 15 Jan 2025
पीएम मोदी ने शेयर की कुंभ की खूबसूरत तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन महाकुंभ की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम!

11:46 (IST) 15 Jan 2025
रेलवे ने जारी की महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

महाकुंभ 2025 के पर्व पर भारतीय रेल कई हजार ट्रेनें चला रहा है। आज जिन ट्रेनों की संचालन होगा उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है।

11:12 (IST) 15 Jan 2025
कुंभ मेला शाही स्नान की तारीख

महाकुंभ के शाही स्नान की शुरुआत 13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा को की गई। इसके बाद 14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति, 29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या, 3 फमरवरी 2025- वसंत पंचमी, 12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि को आखिरी स्नान किया जाएगा।

10:53 (IST) 15 Jan 2025
महाकुंभ की खूबसूरत तस्वीरें

महाकुंभ में शामिल होने के लिए करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं। डुबकी लगाते हुए श्रद्धालुओं की आसमान से कुछ तस्वीरें ली गईं।

10:29 (IST) 15 Jan 2025
महाकुंभ का भव्य नजारा

महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर संगम तट पर का नजारा देखिए। जहां पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ कमाया और मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

10:07 (IST) 15 Jan 2025
महाकुंभ के लिए एयर इंडिया का कदम

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की मांग को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली और प्रयागराज के बीच अस्थायी रूप से दैनिक उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है। मंगलवार को एक विज्ञप्ति में एयरलाइन ने कहा कि 25 जनवरी से 28 फरवरी तक इस मार्ग पर उड़ानें जारी रहेंगी।

09:46 (IST) 15 Jan 2025
शटल बसों में करें फ्री यात्रा

महाकुंभ के लिए प्रयागराज में 350 शटल बसें चलाई जा रही हैं। श्रद्धालुओं के लिए मुख्य स्नान पर परिवहन निगम ने इन बसों को फ्री कर दिया है। इसमें श्रद्धालु मुख्य स्नान के एक दिन पहले और अगले दिन तक फ्री यात्रा कर सकते हैं।

09:24 (IST) 15 Jan 2025
कुंभ मेले को लेकर स्टीव जॉब्स ने लिखा था लेटर

देश के बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ मेले में एप्पल के को-फाउंडर रहे स्टीव जॉब्स का 1974 में लिखा एक लेटर सुर्खियों में है। इस लेटर में उन्होंने कुंभ मेले में भाग लेने की अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा, मैं कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं, जो अप्रैल के महीने में शुरू होता है। मैं मार्च में किसी वक्त जाऊंगा।

09:14 (IST) 15 Jan 2025
लॉरेन ने नहीं किया संगम स्नान

महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंची हैं। लेकिन वह मकर संक्रांति पर अखाड़े के साथ संगम में डुबकी नहीं लगा सकीं। उनके गुरु और निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि उनको एलर्जी हो गई, जिसकी वजह से वह पूरे दिन शिविर में ही रहीं।

08:58 (IST) 15 Jan 2025
सपा विधायक मो. फहीम ने की महाकुंभ को लेकर अपील

सपा विधायक मो. फहीम ने महाकुंभ के लिए जनता से अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आस्था का पर्व है ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग स्नान करें। फहीम मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा से सपा विधायक हैं।

08:04 (IST) 15 Jan 2025
त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे लाखों लोग

प्रयागराज में महापर्व के तीसरे दिन गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों के पवित्र संगम त्रिवेणी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे हैं। बता दें प्रयागराज का महाकुंभ मेला करीब 4000 हेक्टेयर भूमि पर फैला है और इसे 25 सेक्टरों में बांटा गया है।

07:02 (IST) 15 Jan 2025
देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु

महाकुंभ 2025 में गोवा से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि हमने पवित्र स्नान किया और अब हम राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे। मैं गोवा और पूरे देश के लोगों के लिए आशीर्वाद चाहता हूं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है और इसका श्रेय राज्य और केंद्र सरकार को जाता है।

06:59 (IST) 15 Jan 2025
दो दिन में 5 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

अब महा कुंभ का तीसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी 2025 को होगा। 13 जनवरी को शुरू हुआ कुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। बीते दो दिनों में अब तक 5 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी है। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। कुंभ मेला हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयागराज में लगाया जाता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 15, 2025 06:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें