---विज्ञापन---

live

Maha Kumbh Live Updates: आज कुंभ स्पेशल 11 ट्रेनों का होगा संचालन, रेलवे ने जारी की लिस्ट

Maha Kumbh Snan Update: प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 के तीसरे दिन आज पवित्र स्नान शुरू हो गया है। संगम तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कुंभ में पहले पहले दिन करीब 1.65 करोड़ और दूसरे दिन 3.50 करोड़ लोगों से ज्यादा श्रद्वालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 15, 2025 12:16
Share :

Prayagraj Maha Kumbh Live Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद लगे पूर्ण महाकुंभ का 13 जनवरी को शुभारंभ हो चुका है। यह 26 फरवरी तक कुल 45 दिन चलेगा। आज 15 जनवरी दिन बुधवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचने लगे हैं। अब 29 जनवरी को शाही स्नान होगा, जिस दिन पहले अखाड़े बारी-बारी से स्नान करेंगे। फिर श्रद्वालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचने के लिए प्रयागराज में 350 शटल बसें चलाई गई हैं। आइए आज महाकुंभ में पहले पवित्र स्नान से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

 

---विज्ञापन---

12:21 (IST) 15 Jan 2025
पीएम मोदी ने शेयर की कुंभ की खूबसूरत तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन महाकुंभ की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम!

11:46 (IST) 15 Jan 2025
रेलवे ने जारी की महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

महाकुंभ 2025 के पर्व पर भारतीय रेल कई हजार ट्रेनें चला रहा है। आज जिन ट्रेनों की संचालन होगा उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है।

11:12 (IST) 15 Jan 2025
कुंभ मेला शाही स्नान की तारीख

महाकुंभ के शाही स्नान की शुरुआत 13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा को की गई। इसके बाद 14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति, 29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या, 3 फमरवरी 2025- वसंत पंचमी, 12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि को आखिरी स्नान किया जाएगा।

10:53 (IST) 15 Jan 2025
महाकुंभ की खूबसूरत तस्वीरें

महाकुंभ में शामिल होने के लिए करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं। डुबकी लगाते हुए श्रद्धालुओं की आसमान से कुछ तस्वीरें ली गईं।

10:29 (IST) 15 Jan 2025
महाकुंभ का भव्य नजारा

महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर संगम तट पर का नजारा देखिए। जहां पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ कमाया और मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

10:07 (IST) 15 Jan 2025
महाकुंभ के लिए एयर इंडिया का कदम

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की मांग को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली और प्रयागराज के बीच अस्थायी रूप से दैनिक उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है। मंगलवार को एक विज्ञप्ति में एयरलाइन ने कहा कि 25 जनवरी से 28 फरवरी तक इस मार्ग पर उड़ानें जारी रहेंगी।

09:46 (IST) 15 Jan 2025
शटल बसों में करें फ्री यात्रा

महाकुंभ के लिए प्रयागराज में 350 शटल बसें चलाई जा रही हैं। श्रद्धालुओं के लिए मुख्य स्नान पर परिवहन निगम ने इन बसों को फ्री कर दिया है। इसमें श्रद्धालु मुख्य स्नान के एक दिन पहले और अगले दिन तक फ्री यात्रा कर सकते हैं।

09:24 (IST) 15 Jan 2025
कुंभ मेले को लेकर स्टीव जॉब्स ने लिखा था लेटर

देश के बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ मेले में एप्पल के को-फाउंडर रहे स्टीव जॉब्स का 1974 में लिखा एक लेटर सुर्खियों में है। इस लेटर में उन्होंने कुंभ मेले में भाग लेने की अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा, मैं कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं, जो अप्रैल के महीने में शुरू होता है। मैं मार्च में किसी वक्त जाऊंगा।

09:14 (IST) 15 Jan 2025
लॉरेन ने नहीं किया संगम स्नान

महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंची हैं। लेकिन वह मकर संक्रांति पर अखाड़े के साथ संगम में डुबकी नहीं लगा सकीं। उनके गुरु और निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि उनको एलर्जी हो गई, जिसकी वजह से वह पूरे दिन शिविर में ही रहीं।

08:58 (IST) 15 Jan 2025
सपा विधायक मो. फहीम ने की महाकुंभ को लेकर अपील

सपा विधायक मो. फहीम ने महाकुंभ के लिए जनता से अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आस्था का पर्व है ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग स्नान करें। फहीम मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा से सपा विधायक हैं।

08:04 (IST) 15 Jan 2025
त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे लाखों लोग

प्रयागराज में महापर्व के तीसरे दिन गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों के पवित्र संगम त्रिवेणी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे हैं। बता दें प्रयागराज का महाकुंभ मेला करीब 4000 हेक्टेयर भूमि पर फैला है और इसे 25 सेक्टरों में बांटा गया है।

07:02 (IST) 15 Jan 2025
देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु

महाकुंभ 2025 में गोवा से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि हमने पवित्र स्नान किया और अब हम राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे। मैं गोवा और पूरे देश के लोगों के लिए आशीर्वाद चाहता हूं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है और इसका श्रेय राज्य और केंद्र सरकार को जाता है।

06:59 (IST) 15 Jan 2025
दो दिन में 5 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

अब महा कुंभ का तीसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी 2025 को होगा। 13 जनवरी को शुरू हुआ कुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। बीते दो दिनों में अब तक 5 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी है। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। कुंभ मेला हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयागराज में लगाया जाता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 15, 2025 06:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें