Mahakumbh Devotees Accident : प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी से एक गाड़ी पलट गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ट्रैवलर बिहार के पटना से महाकुंभ जा रही थी। जब ट्रैवलर उत्तर प्रदेश के चंदौली में सड़क किनारे खड़ी थी तो ट्रक और ट्रेलर की टक्कर की चपेट में आ गई। इसके बाद दो महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
दरअसल ट्रक और ट्रेलर की टक्कर के बाद दोनों की टक्कर ट्रैवलर से हो गई। इससे ट्रैवलर पलट गई और उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद NHAI की टीम मौके पर पहुंची और फिर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को दर्जनों एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पांच महिलाएं, पांच पुरुष और दो बच्चे घायल
इस एक्सीडेंट में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों में पांच महिलाएं, पांच पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। मृतकों की बात करें तो एक ही परिवार की जेठानी-देवरानी की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : ‘आप’ और ‘भाजपा’ के लिए चुनाव जीतना बड़ा चैलेंज, 10 पॉइंट में जानें कैसे?
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव काम पूरा करने के बाद यात्रियों के सामानों को सुरक्षित जगह पर रखवाया। ये घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर हुई है।