Maha Kumbh 2025: भाजपा ने भारतीय संविधान के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘संविधान गौरव अभियान’ शुरू किया है। इस पहल के तहत भाजपा पूरे राज्य में दलितों को सम्मानित कर रही है। गुरुवार को भाजपा की उत्तर प्रदेश के कई नेता प्रयागराज में महाकुंभ मेले में पहुंचे, जहां पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों को संविधान की कॉपियों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में धार्मिक समागम एकता का महान उत्सव है, जिसकी गारंटी संविधान देता है।
सफाई कर्मचारियों को पहनाई माला
महाकुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनको संविधान की कॉपियां भी दी गईं। उत्तर प्रदेश भाजपा सचिव अभिजात मिश्रा ने कहा, हम यहां उन लोगों का सम्मानित करने आए हैं, जिन्हें गैर-भाजपा दलों और सरकारों ने महज वोट बैंक समझा था। लेकिन हमारी पार्टी उनका सम्मान करती है। उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ एकता का एक बड़ा त्योहार है, जिसकी गारंटी संविधान देता है। इसलिए हम संविधान की कॉपियां लेकर आए हैं।
ये भी पढ़ें: UP के 20 जिलों में बढ़ेगी ठिठुरन, बिहार में गिरा तापमान, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
इसके पहले 2019 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मचारियों के लिए स्कूल चलाए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस साल के कुंभ मेले में दलित सफाई कर्मचारियों के पैर धोए थे।
महाकुंभ के लिए देशभर से पहुंचे रहे लोग
प्रयागराज के महाकुंभ में साधु-संन्यासियों की तरह ही श्रद्धालु भी बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं। रोज श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर जमा हो रहे हैं। महाकुंभ में शामिल होने के लिए बिहार के अक्षत काफी चर्चा में हैं, उन्होंने कुंभ पहुंचने का सफर 11 महीने 27 दिन की पैदल शुरू किया था। अब वह अपनी मंजिल महाकुंभ में अमृत स्नान करने पहुंच गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ 2025 में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हैं। देशभर में महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बना नया रिकॉर्ड, 7 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी