---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

माफिया मुख्तार अंसारी की अवैध कब्जे वाली जमीन पर बने सरकारी फ्लैट, LDA करेगा आवंटन

Uttar Pradesh News: लखनऊ के डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी की कब्जे वाली जमीन पर योगी सरकार ने पीएम आवास योजना वाले फ्लैटों का निर्माण कराया है। सोमवार को एलडीए वीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी इन फ्लैटों में कुछ काम बाकी है। इसका काम दो से तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 7, 2025 21:17
Uttar Pradesh News, Mafia Mukhtar Ansari, Lucknow Development Authority, Pradhan Mantri Awas Yojana, उत्तर प्रदेश समाचार, माफिया मुख्तार अंसारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, उत्तर प्रदेश
माफिया मुख्तार के अवैध कब्जे वाली जमीन पर हुआ सरकारी फ्लैटों का निर्माण

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी (मृतक) की जमीन ध्वस्त की बिल्डिंग पर फ्लैट बना दिए गए हैं। इन जमीनों पर बने फ्लैटों का प्रधानमंत्री आवास के तहत आवंटन किया जाएगा। इसको लेकर अगस्त में एलडीए पंजीकरण खोलेगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

दो साल से बन रहे हैं 72 फ्लैट

सोमवार को एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि डालीबाग में जमीन पर अवैध कब्जा कर माफिया मुख्तार ने बिल्डिंग बनाई थी। शासन के आदेश पर कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया था। इस जमीन पर दो साल पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पीएम आवास योजना के 72 फ्लैटों का निर्माण कराया है। उन्होंने बताया कि अभी इन फ्लैटों में कुछ काम बाकी है। इसका काम दो से तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि मामला कोर्ट में होने के चलते पंजीकरण खोलने में देरी हो रही थी। अब कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है। अब जल्द ही पंजीकरण खोल दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

शत्रु संपत्ति पर बनाई थी कोठी

लखनऊ के डालीबाग में शत्रु संपत्ति पर माफिया मुख्तार अंसारी ने अपने परिजनों के लिए आलीशान कोठी बनवाई थी। साल 2020 में एलडीए ने जमीन को सरकारी संपत्ति बताते हुए कोठी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इसके बाद जमीन राज्य सरकार के पास आ गई। अब इस पर एलडीए ने जी प्लस तीन मंजिला फ्लैटों का निर्माण कराया है।

फरहत अंसारी के नाम पर बनाई थी कोठी

अधिकारियों का दावा है कि मुख्तार ने फरहत अंसारी के नाम पर डालीबाग में बिना नक्शा पास कराए कोठी का निर्माण कराया था। इसके बाद फर्जी कागजों के आधार पर एलडीए से साल 2007 में नक्शा पास करवा लिया। बताया जाता है कि इस कोठी में मुख्तार अंसारी लखनऊ प्रवास के दौरान रूकता था। उसके परिवार के कई सदस्य भी यहां रहते थे।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 07, 2025 09:16 PM

संबंधित खबरें