---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

माफिया अतीक के बड़े बेटे उमर को बड़ा झटका, जिला न्यायालय ने खारिज की जमानत याचिका

Prayagraj News: प्रयागराज में हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं. इस मामले में जिला न्यायालय ने माफिया अतीक के बड़े बेटे उमर अहमद की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 23, 2025 15:48
Prayagraj News, Prayagraj, Mafia Atiq Ahmed, Prayagraj District Court, bail plea, Umesh Pal murder case, प्रयागराज न्यूज, प्रयागराज, माफिया अतीक अहमद, प्रयागराज जिला न्यायालय, जमानत याचिका, उमेश पाल हत्याकांड
न्यायालय

Prayagraj News: प्रयागराज में हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं. इस मामले में जिला न्यायालय ने माफिया अतीक के बड़े बेटे उमर अहमद की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. अपराध की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने जमानत से इंकार किया है. उमर अहमद पर हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है. इस मामले में उमर ने खुद को निर्दोष बताते हुए उमर ने जिला न्यायालय से जमानत की मांग की थी.

प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुआ था हत्याकांड

प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मामले में माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद को आरोपी बनाया गया था. आरोप है कि उमर ने जेल से ही उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची थी. जिसके बाद प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में उमेश पाल और उनके दो गनर की दिनदहाड़े हत्या को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड में उमर अहमद पर हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा है. इस मामले की सुनवाई जिला न्यायालय में चल रहा है. उमर अहमद ने खुद को निर्दोष बताते हुए न्यायालय से जमानत के लिए याचिका दायर की थी.

---विज्ञापन---

कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

उमर अहमद ने खुद को निर्दोश बताते हुए कहा था कि वह घटना के समय लखनऊ जेल में बंद था. हत्याकांड में उसकी कोई भूमिका नहीं है वह निर्दोष है. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट के स्पेशल जज एससी, एसटी एक्ट के जज राम प्रताप सिंह राणा की कोर्ट ने मोहम्मद उमर अहमद को जमानत देने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- नैनी जेल से शिफ्ट किए गए राजू पाल हत्याकांड के तीन आरोपी, पूजा पाल ने सीएम को लिखा था पत्र

---विज्ञापन---
First published on: Oct 23, 2025 03:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.