Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

गोरखनाथ मंदिर में मां काली, गणेश और काल भैरव की प्राण प्रतिष्ठा, CM योगी ने किया अभिषेक

Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर में भव्य श्रीकाली माता मंदिर में अभिषेक समारोह को लेकर पिछले एक सप्ताह से धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था।

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार सुबह गोरखपुर (Gorakhpur) स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित काली माता मंदिर में मां काली, भगवान गणेश और भगवान कालभैरव की मूर्तियों का अभिषेक किया। इसके बाद आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

एक सप्ताह से चल रहा है धार्मिक अनुष्ठान

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंदिर परिसर में गौशाला के पास स्थित भव्य श्रीकाली माता मंदिर में अभिषेक समारोह को लेकर पिछले एक सप्ताह से धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने वैदिक विधि विधान से तीनों देवों के अभिषेक की रस्म पूरी की।

13 पुजारियों ने कराया कार्यक्रम

मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ की उपस्थिति में मठ पुरोहित आचार्य रामानुज वैदिक रोहित मिश्रा, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, अश्विनी त्रिपाठी, पुरुषोत्तम चौबे समेत 13 पुजारियों की ओर से अनुष्ठान किया गया। गोरखपीठाधीश्वर ने मंदिर के पास में स्थित अखंड धुना (हवन कुंड) की भी प्राण प्रतिष्ठा की।

अभिषेक के बाद भंडारे में पहुंचे असंख्य लोग

अभिषेक के बाद ब्राह्मण-साधु भोज और भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महामंडलेश्वर सतुआ बाबा, मुख्य यजमान अमर तुलस्यान, उनकी धर्मपत्नी पायल तुलस्यान, अनूप सराफ, द्वारिका तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं यहां पहुंचे। इस मौके पर काशी से आए वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, विनय गौतम व बृजेश मणि मिश्रा मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -