Lucknow News: लखनऊ के पारा इलाके में हत्याकांड से पूरे शहर में दहशत फैला दी थी. कैब ड्राइवर योगेश पाल की हत्या कर उसकी गाड़ी लूटने वाले बदमाशों में से 1 आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दूसरे आरोपी ने अंधेरे का फायदे उठाया और मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय सिंह बताया जा रहा है उर्फ बदमाश अमरजीत जो हरदोई का चर्चित बदमाश है.
मुठभेड़ में 1 घायल, दूसरा फरार
इस मामले पर यूपी पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई थी. योगेश पाल की हत्या कर उसकी लूटी हुई गाड़ी को बेचने की खबर थाना पारा और क्राइम ब्रांच को मिली थी. बदमाश गाड़ी लेकर किसान पथ से आगरा एक्ससप्रेसवे पर जाने वाले थे. इसलिए, पुलिस ने समय रहते सभी अंडरपास की चेकिंग शुरू कर दी थी. तभी एक कार आई पुलिस के रोकने पर रुकने के बजाय उन्होंने पुलिस पर गोलियां फायर की. इस मुठभेड़ के चलते अजय सिंह के पैर में गोली लगी और दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के अंदर से गायब हो गया.
यह भी पढ़ें: ‘कांशीराम को सांसद बनाने में सपा का सहयोग’, मायावती के बयान के बाद अखिलेश यादव ने किया बड़ा
अजय सिंह का इलाज जारी, दूसरी की हो रही तलाश
अजय सिंह उर्फ बदमाश अमरजीत एक नामी गैंगस्टर है. हरदोई में उसकी दहशत मची हुई है. यहां उसके खिलाफ दर्जनों केस दर्ज किए गए हैं. लखनऊ पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर धर दबोचा है. फिलहाल उसका इलाज रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में चल रहा है. दूसरे साथी जिसका नाम गुरु सेवक है, उसकी तलाश जारी है.
क्या है इनका आरोप?
दरअसल, 29 सितंबर को लखनऊ के बुद्धेश्वर निवासी कैब ड्राइवर योगेश पाल की हत्या की गई थी. यह मामला लूटपाट का था जिसमें बदमाशों ने उसकी अर्टिगा गाड़ी लूट कर उसकी हत्या की थी. अब तक पुलिस पूछताछ में अजय सिंह ने बताया है कि हत्या उसके साथी आरोपी गुरु सेवक ने की थी. दोनों ने 6 अक्टूबर को भी शाहजहांपुर के रोजा में एक ट्रैवलर ड्राइवर अवनीश दीक्षित की हत्या कर उसकी गाड़ी लूट ली थी
यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव का Facebook अकाउंट Suspend, सपा नेता ने कहा- सभी हदें पार