---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

महाकुंभ से लौट रही बस बनी काल, लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में 3 की मौत

Lucknow Expressway Accident: उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ से लौट रही बस और कार की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानें हादसे की पूरी जानकारी।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 25, 2025 14:06
Road Accident
Road Accident

Lucknow Expressway Accident: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। ये एक्सीडेंट उत्तर प्रदेश से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरअसल महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं बस की टक्कर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से हो गई। कार में सवार 4 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ एक्सीडेंट

महाकुंभ से लौट रही बस और एक कार का आज सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर एक्सीडेंट हो गया। कार में सवार परिवार के लिए महाकाल की नगरी से आ रही बस काल बन गई। बस और कार की टक्कर इतनी भीषण थी की पिता और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बस में सवार कई श्रद्धालू भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  बंगाल में भूकंप के बाद अब पुल गिरने की खबर, देखें साउथ कोरिया में कैसे हुआ हादसा?

लखनऊ से कन्नौज जा रहा था कार सवार परिवार

मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार परिवार लखनऊ से कन्नौज की ओर जा रहा था। उसी वक्त महाकुंभ से लौट रही बस से कार की टक्कर हो गई। दोनों की रफ्तार तेज थी, जिस वजह से वाहन अनियंत्रित हो गए। भीषण हादसे में मासूम भाई-बहन और उनके पिता की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी की सुबह एक कार जिसमें पूरा परिवार बैठा था डिवाइडर से जा टकराई। उसके बाद वो ट्रैवलर बस से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज रफ्तार होने की वजह से ये हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें: भूकंप से फिर हिली धरती, कोलकाता में इतनी तीव्रता के झटके किए गए महसूस

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 25, 2025 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें