---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

लखनऊ: साहब, शादी करनी थी तो…. सचिवालय अफसर की पत्नी से लूट में बड़ा खुलासा

Lucknow News: हाल ही में यूपी के राजधानी में हुई लूट से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने सचिवालय में तैनात अनुसचिव की पत्नी पर चाकू से हमलाकर लूट की थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब लखनऊ पुलिस ने मामने में बड़ा खुलासा किया है। पढ़िए लखनऊ से मनोज पांडे की पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 18, 2025 17:28

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में गत दिनों हुई लूट में बड़ा खुलासा हुआ है। बदमाशों ने सचिवालय अफसर की पत्नी से लूट की थी। सचिवालय अफसर की पत्नी से लूट करने वाले को आरोपी चिरकु उर्फ कपिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चिरकु ने शादी के लिए लूट की थी। लूट से रुपये मिलने के बाद चिरकु ने अपनी शादी की थी। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि शादी के लिए रुपये इकठ्ठा करने के लिए चिरकु ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट में चिरकु का साथ उसके साथी मोगली उर्फ रामधीरज कश्यप ने दिया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने लूटा हुआ माल भी बरामद किया। बड़ा खुलासा है कि बदमाश लूट के समय नशे में था।

यह भी पढ़ें: आगरा में बीजेपी विधायक के चाचा की पिटाई, निगम इंस्पेक्टर समेत 20 पर केस, सामने आया वीडियो

---विज्ञापन---

क्या था पूरा मामला

हरिश्चंद्र पांडे सचिवालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसचिव हैं। भूतनाथ मार्केट के पास स्थित सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहते हैं। गत 9 जुलाई को घर में केवल उनकी पत्नी शशि पांडेय, बेटा श्रेयांश और छोटू था। दो युवक घर और एसी खराब होने की शिकायत की बात कही। शशि पांडेय ने ऐसी किसी शिकायत से इंकार किया और अंदर चलने लगी। इतने में बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। एक ने मुंह दबा लिया और दूसरे ने गले पर चाकू से घाव कर दिया। हमले से शशि जमीन पर गिर पड़ीं। बदमाशों ने उनके चेन, कान के टॉप्स निकाल लिए। बच्चों के आने से दोनों बदमाश भाग खड़े हुए।

पुलिस ने पहुंचाया था हॉस्पिटल

लूट के बाद बच्चों ने पापा को जानकारी दी। इसके बाद घटनास्थल पर एसीपी और थानापुलिस पहुंची। उन्होंने शशि को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हमले की वजह से शशि के गले, माथे और हाथों में चोट लगी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीमें बनाईं थीं।

नशे में की थी लूट

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने खुलासा करके हुए बताया कि खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया था। कई सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई थी। पता चला कि चिरकू अभ्यस्त अपराधी है। स्मैक का नशा करता है। चिरकू पर पहले से ही 6 मुकदमें दर्ज हैं। लूट के शादी के समय भी चिरकू नशे में था। बदमाश पैसों के तलाश में थे, उन्हें पहला घर शशि का मिला तो उसी में घुस गए थे।

यह भी पढ़ें: ओमान एंबेसी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र तो हरकत में आई खाकी, नोएडा में NRI के प्लॉट पर कब्जा

 

First published on: Jul 18, 2025 05:18 PM

संबंधित खबरें