---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 70 यात्रियों से भरी बस में आग, दिल्ली से गोंडा जा रही थी डबल डेकर

Lucknow Agra Expressway double-decker bus caught fire: राजस्थान के जबलपुर और आंध्रप्रदेश के कुरनूल जैसा बस हादसा उत्तरप्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर होते-होते टल गया. दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर बस चंद मिनट में आग का गोला बन गई, लेकिन सभी 70 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 26, 2025 15:44
double decker bus caught fire

Lucknow Agra Expressway double-decker bus caught fire: दिल्ली से 70 यात्रियों को लेकर उत्तरप्रदेश के गोंडा जा रही डबल डेकर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बन गई. टायर फटने से बस में आग लगी और तुरंत पूरी बस धू धूकर जलने लगी. गनीमत यह रही कि आग की चपेट में आने से पहले ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. काकोरी थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा से पहले यह घटना हुई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाया.

गौरतलब है कि इससे पहले आंध्रप्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने से बाइक सवार समेत 20 लोगों की मौत हो गई थी, उससे पहले इसी महीने राजस्थान के जबलपुर में चलती बस में आग लगने से काफी यात्रियों को जान गंवानी पड़ी थी.

---विज्ञापन---

हादसे के बाद एक्सप्रेस पर घना धुआं फैला

बस में हादसा सुबह 5 बजे के काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते आगरा एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा से ठीक पहले हुआ. प्राइमरी जांच रिपोर्ट के मुताबिक, चलती बस का टायर फटने के कारण लगी. देखते ही देखते पूरी गाड़ी में फैल गई. चालक और यात्रियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए बाकी लोगों को बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही मिनटों में भीषण आग में बदल गई और एक्सप्रेसवे पर घना धुआं फैल गया.

---विज्ञापन---

दमकलकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लगी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं.

First published on: Oct 26, 2025 01:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.