Lucknow Agra Expressway double-decker bus caught fire: दिल्ली से 70 यात्रियों को लेकर उत्तरप्रदेश के गोंडा जा रही डबल डेकर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बन गई. टायर फटने से बस में आग लगी और तुरंत पूरी बस धू धूकर जलने लगी. गनीमत यह रही कि आग की चपेट में आने से पहले ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. काकोरी थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा से पहले यह घटना हुई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाया.
गौरतलब है कि इससे पहले आंध्रप्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने से बाइक सवार समेत 20 लोगों की मौत हो गई थी, उससे पहले इसी महीने राजस्थान के जबलपुर में चलती बस में आग लगने से काफी यात्रियों को जान गंवानी पड़ी थी.
A bus caught fire on the Lucknow-Agra Expressway.
— CMNS_Media✍🏻 Dr. Physician 📝VEDA 👣 (@1SanatanSatya) October 26, 2025
A bus traveling from Delhi to Gonda caught fire due to a spark from a wheel.
All passengers are safe, with no casualties. pic.twitter.com/prs30JSxGP
हादसे के बाद एक्सप्रेस पर घना धुआं फैला
बस में हादसा सुबह 5 बजे के काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते आगरा एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा से ठीक पहले हुआ. प्राइमरी जांच रिपोर्ट के मुताबिक, चलती बस का टायर फटने के कारण लगी. देखते ही देखते पूरी गाड़ी में फैल गई. चालक और यात्रियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए बाकी लोगों को बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही मिनटों में भीषण आग में बदल गई और एक्सप्रेसवे पर घना धुआं फैल गया.
दमकलकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लगी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं.









