Lord Ram Bhajan in UP Roadways Buses: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसमें भी कोई शक नहीं है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी की रोडवेज बसों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है, जिसके तहत अब रोडवेज बसों में भी ‘राम’ नाम ही गूंजेगा।
यूपी की रोडवेज बसों में बजेगी रामधुन
मिली जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में यूपी रोडवेज की कुछ ही बसों में म्यूजिक बॉक्स लगे हुए हैं। अभी सिर्फ अयोध्या जाने वाली 925 रोडवेज बसों में ही म्यूजिक बॉक्स लगाकर रामधुन बजाई जा रही है, लेकिन प्राण प्रतिष्ठता के बाद पूरे प्रदेश में चलने वाली लगभग 10 हजार से ज्यादा रोडवेज बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाने की तैयारी की जा रही है। इन म्यूजिक बॉक्स की निगरानी डिपो स्तर पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 7 समंदर पार अमेरिका में भी ‘राम’ नाम! 300 कारों के साथ निकली Ram Mandir ध्वज यात्रा
बसों में म्यूजिक बॉक्स लगवाने की तैयारी
बैंक और प्राइवेट कंपनियों के प्रतिधिनियों के साथ बैठक करके फैसला लिया गया। बसों में म्यूजिक बॉक्स सीआरएस फंड के जरिए लगवाने की तैयारी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रॉनिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उस दिन यूपी रोडवेज की सभी बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाकर रामधुन बजाने का भी निर्देश दिया गया था।