PM Narendra Modi Meerut Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 और 2019 में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत इसी मेरठ से की थी। अब 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है।
‘विकसित भारत बनाने के लिए 2024 का चुनाव’
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं हैं, बल्कि यह विकसित भारत बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "…In 2014 and 2019, I started my election rally for the Lok Sabha elections from Meerut and in 2024, I am doing the first rally again from Meerut. The 2024 Lok Sabha elections is not just to form the Govt but it is to develop India and… pic.twitter.com/9CQTf47klV
— ANI (@ANI) March 31, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: CAA से लेकर राम मंदिर तक… वे 7 बड़े मुद्दे, जो चुनाव में छा सकते हैं
‘चौधरी चरण सिंह को INDI गठबंधन ने नहीं दिया सम्मान’
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों से नफरत करने वाले INDI गठबंधन ने चौधरी चरण सिंह को उचित सम्मान तक नहीं दिया। संसद में चर्चा के दौरान INDI गठबंधन ने संसद के अंदर क्या किया, ये पूरे देश ने देखा। जब हमारे छोटे भाई जयंत चौधरी भारत रत्न सम्मान को लेकर संसद में बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई, उन्हें अपमानित करने की कोशिश की गई। कांग्रेस और सपा को घर-घर जाकर इस क्षेत्र के किसानों से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
#WATCH | Meerut, Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi says, "The INDI alliance, which hates farmers, did not even give due respect to Chaudhary Charan Singh. The entire country saw what the INDI alliance did inside the Parliament during the discussion in the Parliament.… pic.twitter.com/s0XF4WJVNT
— ANI (@ANI) March 31, 2024
‘सशक्त मध्यम वर्ग भारत के विकास को बढ़ावा देगा’
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारत दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था, भारत में चारों तरफ गरीबी थी। जब भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, तो 25 करोड़ से अधिक लोग सफलतापूर्वक गरीबी से बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि जब हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे, तो न केवल गरीबी खत्म हो जाएगी, बल्कि एक नया सशक्त मध्यम वर्ग भारत के विकास को बढ़ावा देगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "…I want to remind you all that when India was the 11th largest economy in the world, the poverty rates of India were soaring. When India became the 5th largest economy, over 25 crore people successfully came out of poverty. I… pic.twitter.com/uZY4Z32THA
— ANI (@ANI) March 31, 2024
‘हम अगले 5 वर्षों के लिए रोडमैप बना रहे हैं’
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार हो रही है। हम अगले पांच वर्षों के लिए एक रोडमैप बना रहे हैं। हम अपने अगले कार्यकाल के पहले 100 दिनों में लिए जाने वाले बड़े निर्णयों पर काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में विकास की जो गति बनी है, वह और अधिक गति से आगे बढ़ेगी।
#WATCH | Meerut, Uttar Pradesh: Addressing a public rally, Prime Minister Narendra Modi says, "Our government is getting ready for its third term. We are creating a roadmap for the next five years. We are working on the big decisions we need to make in the first 100 days of our… pic.twitter.com/e9aIPZ0fn8
— ANI (@ANI) March 31, 2024
‘पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है’
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि यह सही समय है। भारत का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में अभूतपूर्व निवेश कर रहा है। आज हर क्षेत्र में युवाओं के लिए नये अवसर बन रहे हैं। आज देश की नारी शक्ति नये संकल्पों के साथ आगे आ रही है। पूरी दुनिया भारत की ओर विश्वास की नजर से देख रही है।
#WATCH | Meerut, UP: Prime Minister Narendra Modi says "…I said this from the ramparts of Red Fort that this is the right time. India's time has come. Today, modern infrastructure is being built rapidly in India. Today, India is making unprecedented investment in building… pic.twitter.com/cAYvpg5SBE
— ANI (@ANI) March 31, 2024
‘अवध में रामलला ने भी खेली होली’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में कई असंभव लगने वाले मील के पत्थर हासिल किए गए हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना असंभव लगता था, लेकिन अब यह हकीकत है। रोजाना लाखों लोग वहां आते हैं। इस बार अवध में भव्य होली उत्सव हुआ और रामलला ने भी होली खेली।
#WATCH | Meerut, Uttar Pradesh: Addressing a public rally, Prime Minister Narendra Modi says, "In the last 10 years, many seemingly impossible milestones have been achieved. A grand Ram Temple in Ayodhya seemed impossible, but it is now a reality and lakhs of people visit there… pic.twitter.com/2SimkUP7Cg
— ANI (@ANI) March 31, 2024
‘हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया’
पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर की तरह ही जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाना असंभव लग रहा था, लेकिन अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया। इससे जम्मू-कश्मीर में तेज गति से विकास हो रहा है। यही कारण है कि लोग हमें 370 सीटों का आशीर्वाद देने जा रहे हैं।
#WATCH | Meerut, Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi says, "In J&K, abrogation of Article 370 seemed impossible. But, Article 370 has been abrogated and J&K is developing at a rapid pace. This is why, people are going to bless us with 370 seats." pic.twitter.com/nuB6oYsvZD
— ANI (@ANI) March 31, 2024
यह भी पढ़ें: ‘मोदी’ के खिलाफ बन गया एक और गठबंधन, लोकसभा चुनाव में बढ़ेंगी मुश्किलें?