---विज्ञापन---

बसपा ने जारी की 9 प्रत्याशियों की सूची; आजमगढ़-गोरखपुर से किसे मिला टिकट?

BSP Candidates List: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बसपा ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यह बसपा के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Apr 12, 2024 11:35
Share :
BSP Supremo Mayawati
बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट।

UP Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बसपा ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। लिस्ट के अनुसार बसपा ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से भीम राजभर को टिकट दिया है। वहीं, गोरखपुर सीट से जावेद सिमनानी को उतारा है।

इसके अलावा घोसी सीट से बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी और फैजाबाद से सच्चिदानंद पाण्डेय को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, बसपा ने बस्ती लोकसभा सीट से दयाशंकर मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है तो चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज सीट से धनेश्वर गौतम को टिकट दिया है।

---विज्ञापन---
BSP 4th List Of Candidates For Lok Sabha Election 2024

BSP 4th List Of Candidates For Lok Sabha Election 2024

चौहान एक बार जीत चुके हैं लोकसभा चुनाव

बता दें कि आजमगढ़ से प्रत्याशी बनाए गए भीम राजभर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं, घोसी से टिकट पाने वाले बालकृष्ण चौहान पूर्व सांसद हैं। वह घोसी से 4 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इनमें से एक बार वह जीते थे। बाकी 3 चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था जिनमें से 2 चुनाव उन्होंने बसपा और एक कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। बता दें कि बसपा इस बार अकेले ही चुनावी मैदान में उतर रही है।

ये भी पढ़ें: ‘लोकतंत्र को पैसे से ना खरीदो’ कमलनाथ पर बोले भाजपा मीडिया प्रभारी

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गुजरात के नए सर्वे में BJP को बड़ा ‘झटका’, ‘INDIA’ ने गजब ‘चौंकाया’

 

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Apr 12, 2024 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें