बिनोद कुमार सुडेले
उत्तर प्रदेश के ललितपुर से है, जहां थाना बार क्षेत्र के देवरान गांव में बीते बुधवार को घर के अंदर छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया था, जिसको लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी और मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।
बता दें, 26 मार्च को छात्रा स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से स्कूल से जल्दी घर लौटी, तो आरोपी ने उसे अकेला पाकर घर में घुसा। छात्रा के विरोध करने पर उसने गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतका के परिवार वाले घर में नहीं थे। इस दौरान हुए संघर्ष में आरोपी के हाथ में भी चोट आई। वहीं, थाना बार क्षेत्र के देवरान गांव में प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोटकर हत्या के मामले में खुलासा करते हुए एसपी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि बीते एक साल से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका द्वारा कुछ दिनों से बातचीत बंद कर दी गई थी, जिससे प्रेमी परेशान था और प्रेमिका की हत्या करने की योजना बना रहा था।
छात्रा के परिवार के साथ भी घूमता रहा आरोपी
बता दें, बीते बुधवार को हत्या करने में सफल रहा और हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। उसके बाद प्रेमिका के परिजनों के साथ घूमने लगा, जिससे कि पुलिस को उस पर कोई शक न हो, लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले को ऑपरेशन कनविक्शन के तहत पैरवी कराकर आरोपी को कोर्ट के जरिए जल्द से जल्द अधिक सजा दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- ‘पापा ने कहा, पत्थर फेंको, देख लेंगे’; आगरा में सपा सांसद के बेटे और 200 समर्थकों पर FIR