---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Watch: केदारनाथ के खुले कपाट तो कैसे थे हालात? देखें ताजा वीडियो

भोले बाबा के भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं। आज सुबह 7 बजे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और हर हर महादेव के नारों के साथ कपाट खोले गए। चारों तरफ से बर्फ से ढका केदारनाथ धाम बहुत ही सुंदर लग रहा है जिसकी वीडियो सामने आ गई है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 2, 2025 09:07
Baba Kedarnath Video
Baba Kedarnath Video

Baba Kedarnath Video: बाबा केदारनाथ के कपाट आज सुबह 7 बजे से श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। कपाट खुलने के दौरान भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने भक्ति धुनें बजाई और भक्तों ने हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की। केदारनाथ के कपाट खुले तो उस वक्त वहां कैसे हालात थे उसके ताजा वीडियो सामने आ गए हैं। आज श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया है और कपाट खुलते ही भोले बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लग गया है। आइए देखें पहली वीडियो…

सफेद बर्फ की चादर से ढका केदारनाथ

केदारनाथ के कपाट खुलते ही भक्तों की लाइन लग गई है। हर तरफ बर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ बहुत ही सुंदर लग रहा है। पहाड़ों से घिरा केदारनाथ जहां बर्फबारी होने से मौसम भी ठंडा है। भक्त महादेव के जयकारे लगा रहे हैं। हालांकि अभी भीड़ कम है लेकिन भक्तों का जत्था लगातार वहां पहुंच रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आज से खुला केदारनाथ धाम, श्रद्धालुओं पर हुई फूलों की बारिश, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

एक दिन पहले गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंची डोली

आज से भक्तों के लिए केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं जिससे सभी बहुत खुथ हैं। एक दिन पहले यानी 1 मई को गौरीकुंड से बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह डोली केदारनाथ धाम पहुंची थी। इस दौरान फूलों से सजी डोली को लोगों ने कंधा दिया। ये नजारा बहुत ही सुंदर था जिसने भी देखा वो देखता रह गया। रोम-रोम में भक्ति के भाव उमड़ पड़े।

आसमान से हुई फूलों की वर्षा

2 मई की सुबह यानी आज सुबह 7 बजे केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी वहां मौजूद रहे। हर तरफ से हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे थे। लोगों में भक्ति का भाव साफ नजर आ रहा था।

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर ने पाकिस्तान में बदला था धर्म, जानें पहलगाम पर क्या बोले केपी सिंह?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: May 02, 2025 09:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें