---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

आज से खुला केदारनाथ धाम, श्रद्धालुओं पर हुई फूलों की बारिश, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे खुल गए हैं। इस दौरान, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। वहीं, इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 2, 2025 08:43
Kedarnath Dham

उत्तराखंड में आज से बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। कपाट सुबह 7 बजे से पूरे विधि विधान से खोले गए हैं। इस दौरान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने भक्ति धुनें बजाई गईं। साथ ही भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश (पुष्प वर्षा) भी की गई। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं, जिसमें पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले ही देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे थे।

खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट

श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि उत्तराखंड में आज से बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। आज सुबह कपाट खोले गए, जहां पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। कपाट खुलने के बाद भक्तों का फूलों की बारिश करके स्वागत किया गया। कपाट खुलने के बाद वहां पर अभी सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसमें भक्त खुशी से झूमते दिख रहे हैं। इसके कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें भक्तों की खुशी देखी जा सकती है। कपाट खुलने से पहले प्रदेश में बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

---विज्ञापन---

बद्रीनाथ विशाल के कपाट कब खुलेंगे?

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि ‘चार धाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर शुरू हो गई है। आज से दो दिन बाद भगवान बद्रीनाथ विशाल के कपाट भी खुल जाएंगे। यह यात्रा पूरे जोर-शोर से शुरू हो जाएगी।’ सीएम ने आगे कहा कि ‘हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित हो और उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, जिसके लिए हमने पूरी व्यवस्थाएं की हैं।’

ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका, रोजगार भी कर सकेंगे शुरू

First published on: May 02, 2025 08:04 AM

संबंधित खबरें