---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Video: कानपुर में यूट्यूबर ने फ्लाईओवर से उड़ाए 50 हजार के नोट, बोला- पैसे कम हैं तो बैंक से लाता हूं

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स फ्लाईओवर के ऊपर खड़ा होकर नोट उड़ाता दिख रहा है। 200-200 के नोट लूटने के लिए लोग इकट्ठा हो गए। मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 28, 2025 18:17
Uttar Pradesh News

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानुपर शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक शख्स ने फ्लाईओवर के ऊपर चढ़कर नोटों की बारिश करनी शुरू कर दी। पुल के नीचे पैसा लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इससे पहले युवक ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर बर्थडे का केक काटा और बाद में फ्लाईओवर के ऊपर चढ़कर नोटों की बारिश करने लगा। यह युवक पेशे से एक यूट्यूबर बताया जा रहा है। नोटों की बारिश करने के बाद उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। मामला चकेरी इलाके का बताया जा रहा है, पुलिस वीडियो के जरिए युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें:गर्दन में लगाए 7 जहरीले इंजेक्शन; 3 लाख में सुपारी… प्रेमिका से शादी के चक्कर में सिपाही ने ऐसे ली पत्नी की जान

---विज्ञापन---

युवक ने आसपास के बच्चों को बताया कि आज उसका बर्थडे है। इसके बाद सबके साथ मिलकर केक काटा। युवक चकेरी इलाके का ही रहने वाला है, फिर वह फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ गया। युवक ने अपनी जेब से नोटों की गड्डी निकाली और एक-एक करके 200 के नोट बरसाने लगा। युवक के अनुसार उसने 50 हजार रुपये उड़ाए हैं। युवक को देख आसपास के लोग पैसे बटोरने के लिए दौड़ पड़े। वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में गाना भी बजता दिख रहा है। युवक लोगों से कह रहा है कि अगर पैसे कम लग रहे हैं तो वह फिर बैंक जाकर ले आएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर 28 फरवरी की रात से वायरल है।

पुलिस ने कही जांच की बात

वीडियो के अनुसार युवक खुद को जैद हिंदुस्तानी बता रहा है, जो एक यूट्यूबर है। वह कहता है कि आज उसका बर्थडे है, वह गरीब बच्चों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करेगा और पैसे बांटेगा। इसके बाद युवक कथित तौर पर बैंक में फोन लगाता है। युवक बैंककर्मी से नए नोटों की डिमांड करता है। बैंककर्मी से युवक कहता है कि बाहर हजार रुपये की गड्डी 1500 में मिल रही है।

यह भी पढ़ें:केरल के बाद अब UP में अपने ने कत्ल कर दिया परिवार, गोरखपुर ट्रिपल मर्डर के पीछे ये थी वजह

माना जा रहा है कि बैंककर्मी ने पैसे देने से आनाकानी की। युवक बैंककर्मी से कहता है कि वह यूट्यूब और फेसबुक के जरिए पैसा कमाता है। अगर उसे पैसे नहीं दिए तो अपना खाता बंद करवा लेगा। युवक चेक भी काटता दिख रहा है। वह अपने साथी से कहता है कि 50 हजार का चेक काट दो। इंस्पेक्टर जाजमऊ अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि वीडियो सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 28, 2025 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें