---विज्ञापन---

दिवाली पर बुझे 2 घरों के 2 चिराग, लापरवाही पड़ी जान पर भारी, अचानक ट्रेन आ गई और…

Kanpur Two Young Boy Deid on Diwali: सूचना मिलते है कि मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 12, 2023 14:16
Share :

Kanpur Two Young Boy Deid on Diwali: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिवाली के दिन एक मनहूस खबर आई है। यहां 2 परिवारों की दिवाली की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब उनके घर पर उनके बेटों की मौत की खबर पहुंची। सबसे ज्यादा दुख बात तो ये है कि ये दोनों लड़के एक-दूसरे के मौसेरे भाई थे। इन दोनों की गलती बस इतनी थी कि ये दोनों कान में ईयर फोन लगा रेलवे ट्रैक पर सुस्ताने के लिए बैठे हुए थे। इतने में आर्मी की मेडिकल ट्रेन आई और दोनों जवान लड़कों को रौंद कर निकल गई। घटना सूचना मिलते है कि मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, इस खबर सुनते ही दोनों लड़कों के परिवार में मातम पसर गया।

दोनों भाई कर रहे थे अग्निवीर की तैयारी

बताया जा रहा है कि दोनों मौसेरे भाई अग्निवीर की तैयारी कर रहे थे, जिसके लिए वो लोग हर दौड़ लगाने जाते थे। दिवाली के एक दिन पहले भी दोनों मौसेरे भाई दौड़ लगाने के लिए गए थे। जहां दोनों दौड़ लगाने के बाद सुस्ताने के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे। इस दौरान दोनों भाई कानों में ईयर फोन लगाकर गाने सुन रहे थे। तभी रेलवे ट्रेक पर अचनक आर्मी की मेडिकल ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में दोनों लड़के आ गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नौजवानों की पहचान सुभाष और आशीष के रूप में हुई है, जो शाहपुर गांव के रहने वाले है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जेल में मंत्री के होने से, दूरी बनी ‘सोने’ से: बिना गहनों के मंडप मे बैठाई गई ‘मां काली’, अनुब्रत मंडल करते थे पूजा

कानों में लगा था ईयरफोन 

पुलिस की माने तो, जब ये हादसा हुआ, उस वक्त दोनों के कानों में ईयरफोन लगा हुआ था, जिसकी वजह से दो डिब्बों वाली आर्मी की मेडिकल ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुनाई दी और दोनों लड़के हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के पिता बिंदा सिंह और राजेश सिंह ने बताया कि दोनों लड़के मौसेरे भाई होने के साथ-साथ आपस में अच्छे दोस्त भी थे। लड़कों के पिता बताया कि दोनों लड़के एक साथ पढ़ते-लिखते थे और हमेशा साथ में रहते थे। इस बात पिता ने रोते हुए कहा कि दोनों की मौत भी एक साथ ही हुई।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 12, 2023 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें