---विज्ञापन---

Kanpur Civil Airport: 40 साल पुरानी मांग पूरी; CM योगी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नए टर्मिनल का किया उद्घाटन

Kanpur Civil Airport: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चकेरी एयरपोर्ट से छाई किमी दूर बने नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कानपुर की 40 साल पुरानी मांग आज पूरी हो गई है। पुराने टर्मिनल से […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 26, 2023 17:22
Share :
Kanpur News, Kanpur Civil Airport, CM Yogi, Union Minister Jyotiraditya Scindia

Kanpur Civil Airport: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चकेरी एयरपोर्ट से छाई किमी दूर बने नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कानपुर की 40 साल पुरानी मांग आज पूरी हो गई है। पुराने टर्मिनल से नया टर्मिनल 16 गुना बड़ा बताया जा रहा है।

हवाई संपर्क से बढ़ा विकास

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितनी अच्छी कनेक्टिविटी होगी, उतना ही ज्यादा विकास है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां हवाई संपर्क में सुधार हुआ है, वहां-वहां नए उद्यम सामने आए हैं और क्षेत्र का विकास हुआ है।

---विज्ञापन---

जनता को किया समर्पित

कानपुर में नए टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लंबे समय से कानपुर में एयरपोर्ट के विस्तार और आधुनिकीकरण की मांग की जा रही थी। आज उस हवाई अड्डे का विस्तार, आधुनिकीकरण और जनता को समर्पित किया जा रहा है।

1980 से लोग कर रहे थे मांग

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 1980 से यहां के व्यापारी और निवासी कमर्शियल हवाई अड्डे की मांग कर रहे थे। अभी तक कानपुर के लोगों को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर ही निर्भर रहना पड़ता था। नया टर्मिनल बनने के बाद लोगों को अब लखनऊ की दौड़ से राहत मिलेगी।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 26, 2023 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें