Uttar pradesh government (प्रांजुल मिश्रा): लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच योगी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, कानपुर देहात के रनिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंहुरा भवन गांव में मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था।
Ministerial showdown ! 🧵
In Kanpur Dehat minister Pratibha Shukla, her husband Anil Shukla Warsi reached a village and stopped mining, claimed people behind resorted to firing.
They blamed cabinet minister Rakesh Sachan, and said his nephew Jai Sachan was involved. pic.twitter.com/l1JFdLM0aA---विज्ञापन---— Haidar Naqvi🇮🇳 (@haidarpur) March 1, 2024
हंगामा होने पर विधायक और पूर्व सांसद पहुंचे
भवन गांव में गुरुवार रात अवैध खनन को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते फायरिंग होने लगी। विवाद की सूचना होते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां पहुंचे, एकत्रित भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बाद लोगों ने वहां की क्षेत्रीय विधायक और मौजूदा योगी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी को मौके पर बुलाया। वहीं, पूरे मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। मौके से दो डंपर और बुलडोजर को कब्जे में लिया गया।
कार पर विधायक लिखा देख भड़के पूर्व सांसद
अभी पुलिस हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ कर रही थी कि आरोपी पक्ष की तरफ से एक युवक काले रंग की स्कॉर्पियो में वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि उसकी गाड़ी पर विधायक लिखा था। यह देख पूर्व सांसद भड़क गए और युवक से ऐसा करने का कारण पूछा। बताया जा रहा है कि युवक ने जवाब दिया कि वह यूपी सरकार में मंत्री राकेश सचान का भांजा है। बस फिर क्या था अनिल शुक्ला वारसी आगबबूला हो गए। गुस्से में उन्होंने कहा कि मैं पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के यहां करूंगा। राकेश सचान को अनिल शुक्ला वारसी ने गुंडा और खनन माफिया कहा।