उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसे टुकड़े करने की धमकी दी और फिर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके बाद पति कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहा है। पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामला क्या है?
मामला कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का है। यहां चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। पत्नी ने फोन कर पति को धमकी दी कि वह उसके 24 टुकड़े करके ड्रम में भर देगी। पत्नी की धमकी से डरे पति ने कोतवाली पहुंचकर न्याय की मांग की है। इस घटना के बाद पति के घर में दहशत का माहौल है।
पीड़ित पति अपनी बड़ी बेटी को पत्नी के चंगुल से आज़ाद करा लाया था, जिससे पत्नी गुस्सा हो गई थी। इसके बाद उसने फोन कर पति को 24 टुकड़े कर ड्रम में भरवाने की धमकी दी। धमकी भरी कॉल आने के बाद पति डर गया और पुलिस की शरण में पहुंच गया।
मेरठ में हुआ था ऐसा ही कांड
मेरठ में मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या कर उसके टुकड़े ड्रम में भरकर सीमेंट से पैक कर दिए थे। मुस्कान, सौरभ की पत्नी थी और साहिल उसका बॉयफ्रेंड। दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रची थी। हत्या के लिए पहले दवा, ड्रम, चाकू और सीमेंट खरीदे, फिर सौरभ की हत्या कर ड्रम में बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ सोने से पति ने मना किया तो भड़की पत्नी, ड्रम में भरने की धमकी देकर हुई फरार
जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद से ही “ड्रम में भरने” की धमकी देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे कई पति शिकायत कर चुके हैं कि उनकी पत्नी ने उन्हें टुकड़े कर ड्रम में भरने की धमकी दी है।