Kannauj School Van Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज एक स्कूल वैन को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बच्चों से भरी स्कूल वैन पलट गई और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में वैन में बैठे 14 बच्चे घायल हुए हैं और 5 बच्चों को ज्यादा चोट लगी है। हादसा छिबराऊ के ब्राहिमपुर पुलिया के पास हुआ। घायल बच्चों को छिबरामऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 5 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:आगरा धर्मांतरण मामले में यूपी STF को बड़ी सफलता, गोवा से आयशा अरेस्ट, कई राज्यों में नेटवर्क
ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा
बता दें कि हादसा CCTV कैमरे में भी कैद हुआ है। घायल बच्चों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा स्कूल वैन के ड्राइवर की गलती से हुआ। ड्राइवर की गलती से ही बच्चों की जान खतरे में पड़ी, क्योंकि ड्राइवर सड़क पर उलटी दिशा में वैन को लेकर गया, जहां सामने से आ रहे डंपर ने वैन को टक्कर मार दी। स्कूल वैन MSA एजुकेशन सेंटर की थी। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल ड्राइवर और बच्चों के बयान भी लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:CRPF जवान को पीट कर बुरे फंसे कांवड़िए, बेटे के तहरीर पर शुरू हुई कार्रवाई
कन्नौज में जनवरी में हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि कन्नौज में पिछले 6 महीने में सबसे बड़ा हादसा रेलवे स्टेशन पर हुआ था। अमृत भारत योजना के तहत 13.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा था। 11 जनवरी की दोपहर करीब 2:30 बजे 2 मंजिला निर्माणाधीन वेटिंग हॉल का लिंटर (छत का हिस्सा) अचानक ढह गया। मलबे में 40 से ज्यादा मजदूर दबे थे। 16 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 25 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया। सभी घायल 25 मजदूरों में से 12 को कन्नौज मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था।
गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को कानपुर रेफर किया गया था। स्थानीय प्रशासन, पुलिस, रेलवे अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को ई-रिक्शा और एंबुलेंस से जिला अस्पताल और तिर्वा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया। रेलवे ने हादसे की जांच के लिए 4 वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित की और हादसे की जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया।