Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रविवार को हरिद्वार में गंगा आरती की। इस दौरान उनसे जब 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो कहा कि मैं अगले आम चुनाव को लेकर उत्सुक हूं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी वही होगा जो 2019 के चुनाव में हुआ था। परिणाम एक जैसे होंगे। बता दें कि कंगना इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तैयारियों में जुटीं हैं।
कंगना रनौत पहले भी कई मौकों पर भविष्य में चुनाव लड़ने के संकेत दे चुकी हैं। तमिल एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जयललिता पर आधारित फिल्म ‘थाइलवी’ के प्रचार के दौरान कंगना ने कहा कि अगर उनके प्रशंसक चाहते हैं तो वह निश्चित रूप से राजनीति में शामिल होना पसंद करेंगी।
मेरी बहुत इच्छा थी कि मैं केदारनाथ जाऊं और मैं वहां जाऊंगी। मैं वह सब जगह जाऊंगी जो मशहूर हैं (जिस गुफा में PM मोदी गए थे के सवाल पर)… 2024 को लेकर उत्सुकता है और मुझे लगता है कि 2024 में भी वही होगा जो 2019 में हुआ था: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (30.04) pic.twitter.com/TZzLT4B7KZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2023
---विज्ञापन---
उन्होंने कहा, ‘चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है, लेकिन 2024 में वही होगा जो 2019 में हुआ था। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 353 सीटें जीतीं थीं।
इमरजेंसी मूवी को डायरेक्ट भी कर रहीं हैं कंगना
बता दें कि कंगना अपनी अगली फिल्म इमरजेंसी को डायरेक्ट भी कर रही हैं। इस फिल्म में उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। ये फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा कंगना ‘तेजस’ में भी नजर आएंगी जिसमें वह एक भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म की आधिकारिक रिलीज की तारीख का अभी भी इंतजार है। कंगना ‘चंद्रमुखी 2’ में भी नजर आएंगी। इनके अलावा दर्शक कंगना को ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और ‘द अवतार: सीता’ में भी देखेंगे।